Disha Salian Death Case: दिशा सालियान मौत मामले में आदित्य ठाकरे को बड़ी राहत मिली है। बुधवार को महाराष्ट्र सरकार ने बॉम्बे हाईकोर्ट (BOMBAY HIGH COURT) को बताया कि दिशा सालियन (28) की मौत में किसी भी तरह के संदेह की कोई गुंजाइश नहीं है। साथ ही आदित्य ठाकरे भी निर्दोष हैं। ये मामला आत्महत्या का है। हालांकि, SIT ने यह भी स्पष्ट किया कि जांच अब भी जारी है और हर पहलू को गंभीरता से परखा जा रहा है।
कामवासना वाली ‘मैम’: बलत्कारी महिला टीचर ने नाबालिग छात्र से 1 साल तक अनगिनत बार किया रेप, कार और फाइव स्टार होटल ले जाकर करती थी सेक्स, पढ़िए पूरी कहानी
बता दें कि 14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) अपने बांद्रा स्थित फ्लैट में मृत पाए गए थे। उनकी मौत ने पूरे देश में सनसनी फैला दी थी और मामले की जांच मुंबई पुलिस से लेकर CBI तक पहुंची। वहीं सुशांत सिंह राजपूत के मौत से 5 दिन पहले दिशा सालियन की 9 जून, 2020 को मालाड की एक इमारत की 12वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई थी।
शाहिद अफरीदी, माहिरा खान से फवाद खान तक… पाकिस्तानी सेलिब्रिटियों के सोशल मीडिया अकाउंट पर भारत ने फिर लगाया बैन, एक दिन पहले विजिबल होने लगे थे
मामले को लेकरदिशा के पिता सतीश सालियन ने हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की थी। उन्होंने दावा किया था कि उनकी बेटी की हत्या हुई है और उससे पहले गैंगरेप किया गया था। उन्होंने मामले की सीबीआई जांच की मांग की थी। बुधवार को न्यायमूर्ति अजय गडकरी और न्यायमूर्ति आरिफ डॉक्टर की खंडपीठ के सामने यह याचिका सुनवाई के लिए आई।
हरियाणा रोडवेज बस के आगे रईसजादे फॉर्च्यूनर चलाते हुए लहरा रहे थे पिस्टल; ड्राइवर ने हॉर्न दिया, नहीं साइड दिया तो उतरकर लगाया चांटे पर चांटा, देखें वीडियो
राज्य सरकार की ओर से मालवणी पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर शैलेन्द्र नागरकर ने जवाब दाखिल किया। उन्होंने कहा कि याचिका में लगाए गए आरोप आधारहीन और निराधार हैं। उन्होंने बताया कि वैज्ञानिक जांच और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की गई है।
शीशमहल Vs मायामहलः 24 AC, 5 टीवी, 3 बड़े झूमर… दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता के नए बंगले में लग्जरी सुविधाओं का तड़का, AAP-BJP में छिड़ी जुबानी जंग
नहीं मिला कोई सीमन
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में यौन और या शारीरिक हमले के कोई संकेत नहीं मिले। जांच में न ही सीमन या योनि में कोई जख्म पाया गया। जवाब में दिशा के बॉयफ्रेंड रोहन रॉय के फ्लैट से गिरने की परिस्थितियों के बारे में विस्तार से बताया गया है। उस रात दोस्तों के साथ पार्टी चल रही थी।
Japan Airlines: 10 मिनट में 26000 फीट नीचे गिरा जापान एयरलाइंस का बोइंग विमान, 191 यात्री भगवान को करने लगे याद और अपनों को लिखने लगे आखिरी मैसेज, देखें वीडियो
सीसीटीवी फुटेज में भी कुछ नहीं मिला
राज्य सरकार ने यह भी कहा कि रोहन रॉय ने भी कहा कि पूरी घटना में कोई अन्य स्पष्ट गड़बड़ी और/या संदेह नहीं था। चार स्वतंत्र गवाहों ने दिशा के गिरने की आवाज सुनी और उसे घायल अवस्था में देखा। उसने गोल गले की टी-शर्ट और क्रीम कलर की फुल पैंट पहनी हुई थी। उसके दोस्त उसे अस्पताल ले गए। इमारत के सभी छह CCTV कैमरों में कोई भी आपत्तिजनक या संदिग्ध गतिविधि नहीं देखी गई। जवाब में कहा गया है कि SIT की जांच के नतीजे पहले के जांच अधिकारी के निष्कर्षों के साथ मेल खाते हैं। SIT आगे की जांच कर रही है। जवाब में यह भी बताया गया है कि पिता ने कई रिकॉर्डेड बयानों में या उनकी पत्नी वासंती ने, जिनका बयान एक मजिस्ट्रेट ने दर्ज किया था, अपनी बेटी की मौत के लिए किसी को दोषी नहीं ठहराया और न ही किसी पर संदेह जताया। उन्होंने जांच पर भी अविश्वास नहीं जताया।
पीएम मोदी को मिला घाना का सर्वोच्च नागरिक सम्मान, राष्ट्रपति महामा ने किया सम्मानित, दोनों देशों ने कई अहम समझौतों पर किए हस्ताक्षर
बहुत नशे में थी दिशा सालियान
इधर दिशा की फ्रेंड्स ने कहा कि अपनी मौत से पहले वह बहुत ज्यादा नशे में थी। फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी ने भी इसकी पुष्टि की है। जवाब में कहा गया है कि उस रात मौजूद सभी दोस्तों के बयान एक जैसे हैं। जवाब में कहा गया है कि इन परिस्थितियों को देखते हुए, दिशा ने अपनी मर्जी से खिड़की से छलांग लगा दी…. और आत्महत्या कर ली।
शुभांशु शुक्ला कंडोम पहनकर क्यों गए स्पेस? आखिर सभी एस्ट्रोनॉट्स Condom पहनकर क्यों जाते हैं? क्या वहां जाकर सेक्स करते हैं? वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक