Wrong Traffic Challan: कई बार ऐसा होता है कि आपने कोई ट्रैफिक नियम नहीं तोड़ा, फिर भी मोबाइल पर चालान कटने का मैसेज आ जाता है. ऐसे में परेशान होने की जरूरत नहीं है और ना ही बिना जांचे-परखे चालान भरने की गलती करें. हो सकता है यह चालान गलती से या तकनीकी कारणों से जारी हुआ हो.

अगर आपको लगता है कि चालान गलत है, तो आप इसके खिलाफ घर बैठे ऑनलाइन अपील कर सकते हैं. अगर आपकी बात सही साबित होती है तो चालान रद्द भी हो सकता है. जानिए पूरी प्रक्रिया आसान भाषा में—

Also Read This: शाहिद अफरीदी, माहिरा खान से फवाद खान तक… पाकिस्तानी सेलिब्रिटियों के सोशल मीडिया अकाउंट पर भारत ने फिर लगाया बैन, एक दिन पहले विजिबल होने लगे थे

Wrong Traffic Challan

Wrong Traffic Challan

गलत चालान के खिलाफ ऐसे करें ऑनलाइन अपील (Wrong Traffic Challan)

  1. सबसे पहले जाएं eChallan Parivahan की वेबसाइट पर.
  2. वेबसाइट पर जाने के बाद ‘Grievance’ या ‘Dispute’ सेक्शन में क्लिक करें.
  3. यहां आपको अपना चालान नंबर, वाहन नंबर या मोबाइल नंबर डालना होगा.
  4. अब चालान से जुड़ी जानकारी और अपने दावे को साबित करने वाले एविडेंस (सबूत) अपलोड करें.

Also Read This: कामवासना वाली ‘मैम’: बलत्कारी महिला टीचर ने नाबालिग छात्र से 1 साल तक अनगिनत बार किया रेप, कार और फाइव स्टार होटल ले जाकर करती थी सेक्स, पढ़िए पूरी कहानी

कौन-कौन से सबूत दे सकते हैं? (Wrong Traffic Challan)

आप निम्नलिखित चीजें सबूत के रूप में अपलोड कर सकते हैं:

  • ट्रैफिक कैमरे की गलती का स्क्रीनशॉट
  • आपकी उस समय की GPS लोकेशन या मोबाइल लोकेशन डेटा
  • आपकी गाड़ी की तस्वीर या RC की कॉपी

Also Read This: अरविंद केजरीवाल का तंज, कहा-‘बीजेपी-कांग्रेस का रिश्ता पति-पत्नी वाला नहीं, समाज उनकी शादी को नहीं मानेगा…

शिकायत दर्ज करने के बाद क्या होगा? (Wrong Traffic Challan)

  • अपील करने के बाद आपको एक Grievance ID मिलेगी. इसकी मदद से आप अपने केस की स्थिति ऑनलाइन चेक कर सकते हैं.
  • अगर जांच में आपका दावा सही पाया जाता है, तो चालान रद्द कर दिया जाएगा.

Also Read This: शीशमहल Vs मायामहलः 24 AC, 5 टीवी, 3 बड़े झूमर… दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता के नए बंगले में लग्जरी सुविधाओं का तड़का, AAP-BJP में छिड़ी जुबानी जंग

ध्यान रखने वाली बात (Wrong Traffic Challan)

ऑनलाइन अपील तभी करें जब आपको पूरा यकीन हो कि आपने कोई गलती नहीं की.
अगर झूठा दावा किया गया तो आपकी अपील खारिज हो सकती है और आगे परेशानी भी हो सकती है.

गलत चालान आने पर घबराने की जरूरत नहीं है. सरकार ने ऑनलाइन अपील की सुविधा दी है ताकि कोई भी व्यक्ति बिना गलती के दंडित न हो. बस सही तरीके से जानकारी और सबूत दें, और अपना हक घर बैठे पाएं.

Also Read This: Mali: माली में तीन भारतीयों का अपहरण, अल कायदा के आतंकियों ने सीमेंट फैक्ट्री पर हमला कर किडनैप कर अपने साथ ले गए