शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में संचालित मदरसों में वजीफा (छात्रवृत्ति) घोटाला हुआ है। अल्पसंख्यक स्टूडेंट को मिलने वाले छात्रवृत्ति में गड़बड़ी मामले को लेकर भोपाल क्राइम ब्रांच ने पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की शिकायत पर FIR दर्ज की है।
दरअसल केंद्र सरकार की जांच में खुलासा हुआ है कि प्रदेश के कई मदरसे और संस्थान बिना मान्यता के वजीफा ले रहे थे। राजधानी भोपाल में ऐसे 40 से अधिक संस्थानों की पहचान हुई है। जानकारी के अनुसार लगभग 57 लाख रुपए से अधिक की छात्रवृत्ति (वजीफा) घोटाला हुआ है। छात्र असली या केवल कागजों पर मौजूद थे? इसकी भी जांच हो रही है। मदरसों के संचालक भी जांच के घेरे में है। मामले में क्राइम ब्रांच दस्तावेज तलब कर पूछताछ करेगा। इस घोटाले में शिक्षा विभाग और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के कर्मचारी भी राडार पर है। अल्पसंख्यक स्टूडेंट में मुस्लिम, बौद्ध, जैन, सिख बच्चे शामिल हैं।
सिर्फ स्कूल का बोर्ड लगा मिला
सिटी मोंटेसरी स्कूल का सिर्फ बोर्ड लगा मिला है। सिर्फ कागजों पर स्कूल संचालित हो रहे हैं। ना स्कूल का पता, ना बच्चों की कोई जानकारी मिली। इसी तरह भोपाल के जहांगीराबाद इलाके में स्कूल का होर्डिंग लगा हुआ है। वहां के लोगों का कहना है कि कभी स्कूल संचालित ही नहीं हुआ है।
MP में जेंडर चेंज कराने का मामलाः किया वशीकरण, तांत्रिक बन युवक को जाल में फंसाया,

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें