कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) इन दिनों लाफ्टर शेफ 2 (Laughter Chefs 2) में नजर आ रही थी. वो अक्सर सोशल मीडिया में किसी न किसी कारण चर्चा में बनी रहती हैं. उनका बेटा गोला भी लोगों के बीच काफी फेमस है. हाल ही में भारती सिंह (Bharti Singh) और गोला का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो अपनी मां से जुबान लड़ाता दिख रहा है.

गोले ने भारती सिंह से कहा ये

बता दें कि भारती सिंह (Bharti Singh) और गोला का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में भारती सिंह (Bharti Singh) अपने बेटे गोले के साथ मजेदार बातें करती दिख रही हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि गोला कलर्स के साथ खेला दिख रहा है. तो भारती कहती हैं- गोले को सर्फ में भिगोकर रख दो तो ही उसका सारा रंग निकल जाएगा.

Read More – विदेशी शादी के चक्कर में फंसा जस्सी, Son of Sardaar 2 का मजेदार टीजर जारी …

फिर भारती सिंह (Bharti Singh) गोले से पूछती हैं- आपको मशीन में डाल दें. तो गोला बोलता है- मुझे मशीन में डालोगे तो मैं फूल जाऊंगा. तो भारती ने पूछा कि क्या मम्मा भी मशीन में गई थी, तो गोले ने कहा हां मशीन में गई थी. तो भारती सिंह (Bharti Singh) ने कहा- जुबान न चलाया कर तेरी शादी नहीं होगी. तो इस पर गोले ने पूछा कि आपकी कैसे हुई फिर? तो फिर भारती कहती हैं – बाप पर गया है मुंहफट.

Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …

इस वीडियो के अलावा भारती सिंह (Bharti Singh) गोले के साथ इंस्टाग्राम पर कई सारे रील्स बनाकर शेयर करते रहती हैं. उन्होंने कुछ समय पहले एक ट्रेंडिंग रील बनाई थी. इस रील में गोला चम्मच बजाता दिख रहा है. भारती उनके साइड में बैठी हैं. भारती सिंह (Bharti Singh) ने वीडियो के कैप्शन में लिखा- ट्रेंड के चक्कर में सिर दुख गया मेरा.