कुमार इंदर, जबलपुर। बरसात के शुरू होते ही नगर निगम के तमाम दावों को पोल खुलने लगी है। निगम के दावों के अनुसार बारिश के एक महीने पहले से ही नालों-नालियों की साफ-सफाई का दौर जारी है, लेकिन जरा सी बरसात में ही कचरों के कारण नालों में जलभराव ने सारी हकीकत बयां कर दी हैं।

दरअसल बारिश के कारण नगर में जगह-जगह जलभराव है। जिसमें एक जगह गाजी बाग के मेनगेट के सामने वाला हिस्सा भी शामिल है। सड़क किनारे क्षतिग्रस्त नाले में हुए जलभराव के कारण ई-रिक्शा पलट गई, जिसके चलते 5 लोग बाल बाल बच गए। हादसे के वक्त रिस्शा में दो महिलाएं और दो बच्चे सवार थे। दरअसल रद्दी चौकी से एक ई-रिक्शा सवारिया भरकर केला गोदाम वाली रोड़ से गाजी बाग के मेन गेट के सामने पहुंचा और जैसे ही ई-रिक्शा चालक ने लेफ्ट टर्न लिया पलट गया। ई-रिक्शा स्लो मोशन में नाले में पलट गया, रिक्शा पलटते ही मौके पर चीख पुकार मच गई। बताया जा रहा है कि सुबह के वक्त सूने क्षेत्र में रिक्शा चालक ने ही समझदारी का सुबूत देते हुए पहले दोनों बच्चों को, फिर महिलाओं को रिक्शे से बाहर निकाला। गनीमत रही कि रिक्शा में सवार लोगों को ज्यादा चोट नहीं आई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H