UPI Down: अगर आप रोज़मर्रा के खर्चों के लिए केवल यूपीआई पर निर्भर रहते हैं और जेब में कैश रखना छोड़ चुके हैं, तो यह खबर आपके लिए जरूरी है. HDFC बैंक ने अपने ग्राहकों को एक जरूरी सूचना दी है जिसमें बताया गया है कि कुछ समय के लिए यूपीआई सेवाएं बंद रहने वाली हैं. कारण है सिस्टम मेंटेनेंस, जो बैंक की टेक्निकल टीम द्वारा किया जाएगा.

Also Read This: थाईलैंड की निलंबित पीएम पैटोंगटारन शिनावात्रा सियासी खिलाड़ी निकलीं, मंत्रिमंडल में ली धमाकेदार एंट्री

UPI Down

UPI Down

किस दिन और कब रहेगा असर? (UPI Down)

बैंक के मुताबिक, 3 जुलाई की रात 11:45 बजे से लेकर 4 जुलाई की रात 1:15 बजे तक, यानी करीब 90 मिनट के लिए यूपीआई सेवा काम नहीं करेगी. इस दौरान ग्राहक न तो यूपीआई से पेमेंट कर पाएंगे और न ही पैसे रिसीव कर सकेंगे. यह मेंटेनेंस कार्य रात में इसलिए रखा गया है ताकि कम से कम लोगों को असुविधा हो, लेकिन फिर भी देर रात भी कई लोग डिजिटल पेमेंट करते हैं, ऐसे में सावधानी जरूरी है.

Also Read This:BBL 2025-26 Full Schedule: बिग बैश लीग के 15वें सीजन का शेड्यूल हुआ जारी, 14 दिसंबर से आगाज, कब है फाइनल?

किन ऐप्स पर पड़ेगा असर? (UPI Down)

इस शटडाउन का असर सिर्फ HDFC बैंक की ऐप पर ही नहीं, बल्कि PhonePe, Google Pay, Paytm, WhatsApp Pay जैसी सभी यूपीआई ऐप्स पर भी होगा — अगर उनका लिंक HDFC बैंक से है.

इस दौरान आप यूपीआई से न तो ट्रांजेक्शन कर सकेंगे, न ही बैलेंस चेक कर पाएंगे, और ना ही यूपीआई PIN बदल पाएंगे. HDFC की RuPay क्रेडिट कार्ड यूपीआई सुविधा भी इस समय ठप रहेगी.

Also Read This: Train Accident LIVE VIDEO: पत्थर से लदी मालगाड़ी ने दूसरी ट्रेन को मारी जोरदार टक्कर, कई फीट ऊपर हवा में उछल गया कोच, देखें हादसे का LIVE वीडियो

बिजनेस पेमेंट पर भी दिखेगा असर (UPI Down)

जिन व्यापारियों की पेमेंट सिस्टम HDFC बैंक से जुड़ी है, उनकी सेवाएं भी इस दौरान प्रभावित होंगी. व्यापारी न तो ग्राहकों से यूपीआई पेमेंट ले सकेंगे और न ही किसी को पेमेंट कर पाएंगे.

Also Read This:35,000 फीट की ऊंचाई पर उड़ रहे स्पाइसजेट फ्लाइट की खिड़की हवा में उखड़ी, पैसेंजर्स की अटकी रही जान, देखें वीडियो

क्या-क्या रहेगा चालू? (UPI Down)

इस निर्धारित समय में केवल यूपीआई आधारित सेवाएं बंद रहेंगी. बाकी सभी बैंकिंग सुविधाएं जैसे कि:

  • ATM ट्रांजेक्शन
  • डेबिट और क्रेडिट कार्ड
  • नेट बैंकिंग

सामान्य रूप से चालू रहेंगी.

Also Read This:पतंजलि च्यवनप्राश के विज्ञापन पर रोक; दिल्ली हाईकोर्ट ने बाबा रामदेव को दिया तगड़ा झटका, डाबर च्यवनप्राश की याचिका पर सुनाया फैसला

क्या करें ग्राहक? (UPI Down)

इस दौरान परेशानियों से बचने के लिए बेहतर होगा कि आप अपने पास थोड़ा कैश जरूर रखें. साथ ही कोई जरूरी पेमेंट है तो उसे पहले ही निपटा लें ताकि मेंटेनेंस के समय कोई दिक्कत न हो.

यूपीआईभले ही आज के समय में सबसे आसान और तेज पेमेंट तरीका बन चुका हो, लेकिन टेक्निकल मेंटेनेंस भी जरूरी है. ऐसे में अगर HDFC बैंक का आपका यूपीआईअकाउंट है, तो 3 जुलाई की रात से लेकर 4 जुलाई की शुरुआत तक डिजिटल भुगतान की बजाय कैश का विकल्प साथ रखें. इससे आप किसी भी असुविधा से बच सकेंगे.

Also Read This:युवती ने “योनी” में डाली मॉइस्चराइजर की बोतल, बोलीं- यौन सुख की चाह में हो गई गलती, डॉक्टरों को निकालने में लग गए दो दिन