हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में शानदार तेजी दर्ज की गई. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स +339.62 (0.41%) अंकों की मजबूती के साथ 83,749.31 के पार पहुंच गया, वहीं निफ्टी +91.50 (0.36%) अंकों की तेजी के साथ 25,544.90 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इस उछाल में IT, मेटल और ऑटो सेक्टर के स्टॉक्स ने मुख्य भूमिका निभाई, जबकि बैंकिंग शेयरों में हल्की कमजोरी देखी गई.

Also Read This: ट्रंप ने पीएम मोदी की पीठ में घोंपा खंजर! भारत पर 500% टैरिफ लगाएगा अमेरिका; डोनाल्ड ट्रंप सीनेट में नया बिल लाने की तयारी में जुटे, अब क्या करेंगे ‘Modi ji’

सेंसेक्स-निफ्टी में शानदार रिकवरी, इन शेयरों ने दिखाई मजबूती

सेंसेक्स के 30 में से 24 शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. टॉप गेनर्स की सूची में पावर ग्रिड, टाटा मोटर्स और टेक महिंद्रा शामिल हैं, जो शुरुआती सत्र में ही 1.5% से अधिक की मजबूती दिखा रहे थे.

वहीं दूसरी ओर, कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज फिनसर्व और टाइटन जैसे स्टॉक्स में 0.5% से 1% तक की गिरावट देखने को मिली.

निफ्टी के 50 शेयरों में से 34 स्टॉक्स में बढ़त, 14 में गिरावट, जबकि 2 शेयर बिना बदलाव के रहे. IT, मेटल और ऑटो सेक्टर के सूचकांकों में मजबूती देखी गई.

Also Read This: Share Market में दिखी उलटी चाल: सेंसेक्स टूटा, लेकिन IT और मेटल में उबाल, देखिए आज का हाल…

बैंकिंग सेक्टर पर दबाव, लेकिन सेक्टोरल तस्वीर सकारात्मक

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर सेक्टोरल परफॉर्मेंस कुछ इस तरह रहा:

  • IT इंडेक्स में 1.2% की तेजी
  • मेटल सेक्टर में 1.5% की मजबूती
  • ऑटो सेक्टर में 0.9% का उछाल

हालांकि, बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर में थोड़ा दबाव बना रहा. कोटक महिंद्रा और बजाज फाइनेंस जैसे हैवीवेट शेयरों की कमजोरी से बैंक निफ्टी में हल्की गिरावट आई.

Also Read This: 100 रुपए से शुरू करें निवेश, मिलेगा अच्छा रिटर्न …

एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख

भारतीय बाजारों को अंतरराष्ट्रीय संकेतों से भी सहारा मिला, हालांकि एशियाई बाजारों में मिलाजुला प्रदर्शन देखने को मिला:

  • जापान का निक्केई 0.075% गिरकर 39,733 पर बंद हुआ
  • कोरिया का कोस्पी 0.92% की बढ़त के साथ 3,103 पर बंद हुआ
  • हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग 1.08% की गिरावट के साथ 23,961 पर
  • चीन का शंघाई कंपोजिट 0.074% की मामूली तेजी के साथ 3,457 पर रहा

Also Read This: IPO Alert! इंटरनेशनल एजुकेशन नेटवर्क वाली कंपनी Crizac Limited का आईपीओ लॉन्च, 860 करोड़ के OFS में रिटेल निवेशकों को बड़ा मौका…

अमेरिकी बाजारों से मिले सकारात्मक संकेत

2 जुलाई को अमेरिकी शेयर बाजारों का प्रदर्शन भी मिश्रित रहा:

  • डाउ जोन्स 0.024% की हल्की गिरावट के साथ 44,484 पर बंद हुआ
  • नैस्डैक कंपोजिट 0.94% की बढ़त के साथ 20,393 पर
  • S&P 500 भी 0.47% की तेजी के साथ 6,227 के स्तर पर बंद हुआ

इन आंकड़ों से निवेशकों की जोखिम लेने की प्रवृत्ति मजबूत हुई, जिसका असर घरेलू बाजारों में भी दिखा.

Also Read This: Gold Price Today : आज लुढ़के सोने-चांदी के दाम, जानिए कहां कितना सस्ता हुआ गोल्ड …

निवेशकों की चाल: DII ने दिखाया भरोसा

2 जुलाई को:

  • विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने कैश सेगमेंट में ₹3,531.76 करोड़ के शेयर बेचे
  • घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने ₹3,807.76 करोड़ की खरीदारी की

जून 2025 में:

  • FIIs की नेट खरीदारी ₹7,488.98 करोड़ रही
  • DIIs की नेट इनवेस्टमेंट ₹72,673.91 करोड़ रही

मई 2025 में:

  • FIIs ने ₹11,773.25 करोड़ और
  • DIIs ने ₹67,642.34 करोड़ का निवेश किया

इन आंकड़ों से साफ है कि घरेलू निवेशकों का भरोसा बाजार में बना हुआ है और वे गिरावट में खरीदारी का अवसर देख रहे हैं.

Also Read This: अब मोबाइल, कपड़े और डेयरी प्रोडक्ट्स हो सकते हैं सस्ते, जानिए क्या है सरकार की प्लानिंग …

पिछला कारोबारी दिन रहा कमजोर

2 जुलाई को बाजार में गिरावट रही:

  • सेंसेक्स 288 अंक फिसलकर 83,410 पर बंद हुआ
  • निफ्टी 88 अंकों की गिरावट के साथ 25,453 पर

दिन के उच्चतम स्तर से सेंसेक्स में करीब 700 अंक और निफ्टी में 200 अंकों तक की गिरावट देखी गई थी. हालांकि, टाटा स्टील, एशियन पेंट्स, और अल्ट्राटेक सीमेंट जैसे शेयरों में 3.60% तक की बढ़त देखी गई, जबकि बजाज फिनसर्व, एलएंडटी, और बजाज फाइनेंस में 2% तक की गिरावट रही.

Also Read This: Sensex में बढ़त से भारतीय उद्योगपतियों की नेटवर्थ में आया Big Boom, इस Businesman की संपत्ति में आया 78% का उछाल…

सेक्टर वाइज ट्रेंड: रियल्टी और बैंकिंग पिछड़े, IT और फार्मा चमके

  • NSE रियल्टी इंडेक्स में 1.44% की गिरावट दर्ज की गई
  • बैंकिंग और फाइनेंशियल इंडेक्स में करीब 1% की कमजोरी देखी गई
  • इसके विपरीत, आईटी, मेटल, फार्मा और ऑटो सेक्टर में अच्छा प्रदर्शन रहा

भारतीय शेयर बाजार में आज आई तेजी से निवेशकों का आत्मविश्वास मजबूत हुआ है. हालांकि बैंकिंग सेक्टर में कुछ कमजोरी दिखी, लेकिन IT, मेटल और ऑटो सेक्टर की मजबूती ने बाजार को ऊपर बनाए रखा. घरेलू निवेशकों की सक्रियता इस तेजी का प्रमुख कारण रही है.

Also Read This: बिना गलती के कट गया चालान? घर बैठे ऐसे करें ऑनलाइन शिकायत, नहीं देना एक भी रुपया