हरिद्वार. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कांवड़ मेले की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे. गुरुकुल कांगड़ी हैलीपैड पर कार्यकर्ताओं ने सीएम का स्वागत किया. जिसके बाद सीएम हैलीपैड से सीसीआर टावर के लिए रवाना हो गए. तैयारियों को लेकर सीएम धामी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे.

बैठक में कांवड़ मेला-2025 की व्यवस्थाओं पर चर्चा होनी है. साथ ही सफाई, स्वास्थ्य और शौचालयों की स्थिति पर रिपोर्ट ली जाएगी. इसके अलावा सीएम घाटों और कांवड़ मार्ग पर लगे CCTV कैमरों का भी जायजा लेंगे. बैठक के बाद सीएम दोपहर 1.30 बजे देहरादून के लिए रवाना हो जाएंगे.

इसे भी पढ़ें : लैंड स्लाइड से ध्वस्त हुआ मुनकटिया मार्ग, रोकी गई केदारनाथ यात्रा, कई तीर्थयात्री फंसे, रेस्क्यू जारी

बता दें कि कांवड़ यात्रा को लेकर सीएम लगातार गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं. कांवड़ यात्रा को लेकर सीएम पहले ही निर्देश दे चुके हैं. जिसके मुताबिक कांवड़ मार्ग पर दुकानों पर लाइसेंस लगाना अनिवार्य है. ऐसे में बिना नाम, लाइसेंस वाली दुकानें बंद की जाएंगी. फूड सेफ्टी एक्ट के तहत सफाई को लेकर भी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. सफाई नहीं होने पर 2 लाख तक का जुर्माना भी लग सकता है. सीएम ने कहा है कि करीब 4 करोड़ श्रद्धालु कांवड़ यात्रा पर आते हैं ऐसे में कांवड़ यात्रा को लेकर सख्त निर्देश दिए गए हैं.