Bihar Politics: बिहार में इस साल विधानसभा का चुनाव होना है. चुनाव से पहले राजनीतिक दलों की ओर से वादों और योजनाओं का सिलसिला जारी है. चुनाव से पहले सीएम नीतीश कुमार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की राशि में बढ़ोतरी करने की घोषणा की है, जिसपर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने तंज कसा है.
‘सरकार जाने वाली है तो बढ़ाया पेंशन’

दरअसल कल बुधवार को तेजस्वी यादव पटना के बापू सभागार में एसोसिएशन ऑफ पर्सन्स विथ डिसएबिलिटीज द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय दिव्यांग अधिकार महासम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि, जैसे ही सरकार को लगा कि अब हम जाने वाले हैं और तेजस्वी आने वाले हैं, उन्होंने घबराकर पेंशन की राशि 1100 रुपये कर दी.
तेजस्वी ने सवाल उठाया कि 20 साल तक इस पेंशन को क्यों नहीं बढ़ाया गया? साथ ही उन्होंने यह वादा किया कि अगर महागठबंधन की सरकार बनी तो वृद्धजन, महिलाएं और दिव्यांगों को 1500 रुपये पेंशन दी जाएगी.
‘हर साल राशि में होगा 200 का इजाफा’
तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि, केवल 1500 रुपये से काम नहीं चलेगा, इसलिए हर साल इस राशि में 200 रुपये का इज़ाफा किया जाएगा. साथ ही “माई-बहन योजना” का अलग से लाभ भी लोगों को मिलेगा. उन्होंने जनता से अपील किया कि उन्हें एक मौका सेवा का दिया जाए, क्योंकि भले ही उनकी उम्र कम है, लेकिन उनकी बातों में सच्चाई और भरोसा है.
तेजस्वी ने वर्तमान सरकार पर दिव्यांगों के अधिकारों की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि महागठबंधन की सरकार बनने पर हर क्षेत्र में तेज़ विकास होगा. इस कार्यक्रम में पार्टी के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव और प्रवक्ता एजाज अहमद समेत कई अन्य नेता मौजूद थे.
CM नीतीश ने किया थो सोशल मीडिया पोस्ट
बता दें कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की राशि में बढ़ोतरी करने को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा था कि, मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत सभी वृद्धजनों, दिव्यांगजनों और विधवा महिलाओं को अब हर महीने 400 रुपये की जगह 1100 रुपये पेंशन मिलेगी.
ये भी पढ़ें- महागठबंधन में आई दरार! मुकेश सहनी ने कहा- बिहार में कांग्रेस का कोई वजूद नहीं, जानें तेजस्वी को लेकर क्या कहा?
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें