आशुतोष तिवारी, जगदलपुर। जगदलपुर के मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट पर मानसून का असर साफ दिखाई दे रहा है। एयरपोर्ट की दृश्यता (विजिबिलिटी) केवल 1500 मीटर रह गई है, जबकि एयरलाइंस कंपनियों ने यह तय किया है कि विमान तभी उतारे जाएंगे जब रनवे 3 से 5 किलोमीटर की दूरी से स्पष्ट दिखाई दे। इसी वजह से हैदराबाद से आने वाली एलायंस एयर की फ्लाइट तीन दिनों तक नहीं आ सकी। जिससे यात्रियों को परेशान होना पड़ा। हालांकि बुधवार को मौसम में सुधार होने के बाद उड़ानें बिना किसी रुकावट के एयरपोर्ट पर उतरीं और समय पर रवाना भी हुईं।


इंडिगो और एलायंस एयर ने सुरक्षा कारणों से अपने पायलटों को स्पष्ट निर्देश दे रखे हैं कि खराब मौसम में रनवे स्पष्ट न दिखे तो विमान न उतारें। बारिश के दिनों में बस्तर की हवाई कनेक्टिविटी प्रभावित हो रही है, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें