छत्तीसगढ़ी भाषा में बनी वेब सीरीज सरकारी अफसर (Sarkari Afsar) के बाद अब एक और वेब सीरीज बन गई है. हाल ही में वेब सीरीज ‘रंगा’ (Ranga) का ट्रेलर रिलीज हुआ है. इसे छत्तीसगढ़ में शूट किया गया है. इस वेब सीरीज को अगले महीने यू-ट्यूब पर रिलीज किया जाएगा. इसे शूट करने में और न ही इसके बजट में मेकर्स ने ज्यादा पैसा खर्चा किया है.

आईफोन-15 पर हुआ शूट

बता दें कि इस वेब सीरीज को मोबाइल कैमरे से शूट किया गया है. 5 वर्किंग यूथ ने मिलकर इस क्राइम बेस्ड सस्पेंस थ्रिलर वेब सीरीज ‘रंगा’ (Ranga) बनाया है. इस सीरीज में दिखाया गया है कि पांच दोस्त एक रहस्यमयी घटना में उलझ जाते हैं और फिर उनके रिश्ते, डर और हकीकत की परतें एक-एक करके खुलने लगती हैं.

Read More – विदेशी शादी के चक्कर में फंसा जस्सी, Son of Sardaar 2 का मजेदार टीजर जारी …

इस वेब सीरीज के निर्देशक और लेखक अभिनव मूर्ति ने बताया कि वेब सीरीज ‘रंगा’ (Ranga) में सिर्फ 11 लोगों ने काम किया है, जिसमें प्रोडयूसर होने के साथ लीड रोल में आकाश कोसले नजर आएंगे. साथ ही इसमें जॉर्ज जोन, संदीप गौतम, कामेश सिन्हा और सुनेत्र गांगुली अलग-अलग भूमिका में दिखाई देंगे. इसे आईफोन-15 पर शूट किया गया है, जो तकनीक और क्रिएटिविटी के मेल का उदाहरण है. लगभग 5 हजार के बजट में बनी इस सीरीज में सीमित संसाधनों में आर्टिस्ट ने सीरीज शूट किया.

Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …

25 से 30 मिनट का है एक एपीसोड

वेब सीरीज ‘रंगा’ (Ranga) की पूरी शूटिंग नया रायपुर और इसके आसपास के इलाकों में की गई है. शूटिंग में आठ महीने लगे, क्योंकि सभी अलग-अलग जॉब करते हैं. यानि एक्टिंग से लेकर प्रोडक्शन टीम सभी नॉन फिल्मी बैकग्राउंड से आते है. वेब सीरीज ‘रंगा’ (Ranga) के कुल 4 एपिसोड है. प्रत्येक एपिसोड का रन टाइम 25 से 30 मिनट तक है. आईफोन-15 पर शूट हुए इस सरीजी की सिर्फ एडिटिंग और सिनेमेटोग्राफी के लिए कंम्प्यूटर का उपयोग किया गया है.