वाराणसी. वाह! यूपी में विकास तो अपने चरम पर है. विकास ऐसा कि सड़क पर गड्ढे हैं या गड्ढे में सड़क है, इसी बात को लेकर लोग कन्फ्यूज हैं. पीएम मोदी ने कई दफा कहा था, न खाऊंगा और न खाने दूंगा. प्रधानमंत्री ने तो ये भी कहा था कि डबल इंजन की सरकार में विकास तेजी से हो रहा है. हालांकि, ये बात कहने और सुनने तक ही ठीक लगती है. इसका हकीकत से कोई वास्ता नजर नहीं आता. विकास का आलम ये है कि प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र में सड़क धंस गई. डबल इंजन सरकार में विकास इतना किया गया कि 20 फीट गहरा गड्ढा हो गया. अब सोचने वाली बात ये है कि पीएम मोदी तो न खाते हैं न खाने देते हैं, तो ऐसा कौन है, जो पैसा खा गया और डबल इंजन सरकार में विकास का गड्ढा कैसे हो गया? क्या पीएम मोदी इसी विकास की बात करते हैं?

इसे भी पढ़ें- नदी से गंदी ‘नीयत’ है साहब..! गोमती रिवरफ्रंट की सफाई के नाम पर खेला, जमकर भ्रष्टाचार, अधिकारियों को जीरो टॉलरेंस नहीं ‘टॉलरेंस’ पसंद है?

बता दें कि पूरा मामला गिलट बाजार पुलिस चौकी के सामने का है. जहां सड़क धंस गई और हाइवे पर 20 फीट का गड्ढा हो गया. गड्ढे के अंदर एक युवक गिर गया. घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. जैसे-तैसे गड्ढे से युवक को बाहर निकाला गया. इस घटना से पहले 2 दिन पहले भी सड़क धंसी थी, जिसमें एक बस फंस गई थी. जिसे पैच लगाकर ठीक किया गया था. सड़क धंसने की वजह से आवागमन पूरी तरीके से प्रभावित हो गया है.

इसे भी पढ़ें- ये प्यार ही तो है… शिक्षिका के तबादले पर फूट-फूटकर रोए बच्चे, स्थानांतरण रद्द करने की मांग, VIDEO वायरल

अब सवाल ये खड़ा हो रहा है कि पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र का हाल ऐसा है तो प्रदेश की सड़कों का हाल तो बद से बदतर होगी? क्या पीएम मोदी औऱ सीएम योगी इसी विकास की बात करते हैं! क्या डबल इंजन की सरकार में ऐसे ही विकास की कहानी लिखी जाएगी? अगर पीएम मोदी के क्षेत्र का ये हाल है तो इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रदेश का क्या हाल होगा? ऐसे में दावों के इतर और तथाकथित विकास को छोड़कर भाजपा को असल में विकास करने की जरूरत है.