चंद्रकांत/बक्सर: डीडीयू-दानापुर रेलखंड पर स्थित रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन पर एक दिल दहला देने वाली घटना घटी, जिसमें ट्रेन से उतरते समय मां और उसकी दो वर्षीय बच्ची की मौत हो गई. यह हादसा उस वक्त हुआ, जब महिला अपने परिजनों के साथ गंगा स्नान कर लौट रही थी.
मौके पर हुई मौत
मृतक महिला की पहचान रोहतास जिले के दावथ थाना क्षेत्र अंतर्गत बरुहा गांव निवासी कमलेश साह की 25 वर्षीय पत्नी प्रियंका देवी के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि वह अपनी देवरानी के साथ बक्सर के आद्रा नक्षत्र में गंगा स्नान करने आई थी और वापस लौटते समय बक्सर-पटना सवारी गाड़ी से रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन पर उतर रही थी. जैसे ही वह प्लेटफॉर्म पर उतरने लगी, संतुलन बिगड़ गया और वह अपनी 2 साल की बच्ची के साथ ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फिसलकर पटरी पर जा गिरी. मौके पर ही दोनों की मौत हो गई.
जांच में जुटी पुलिस
घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रेन से उतरते समय काफी भीड़ थी और जल्दी में उतरने के चक्कर में महिला फिसल गई. प्लेटफॉर्म की ऊंचाई अधिक होने के कारण वह संभल नहीं पाई और बच्ची समेत नीचे गिर पड़ी. ट्रेन की चपेट में आने से मां-बेटी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई. मौजूद यात्रियों ने जीआरपी को सूचना दी. मौके पर पहुंची जीआरपी ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जीआरपी थाना अध्यक्ष ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसा दुखद है और इसकी जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री नीतीश ने गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर का लिया जायजा, मौजूद रहे कई वरिष्ठ अधिकारी
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें