Bihar Politics: बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को अब कुछ महीने ही बाकी रह गए हैं. ऐसे में अब चुनावी तैयारियों के बीच सियासी दलों द्वारा बयानबाजी का सिलसिला और भी तेज हो चुका है. वहीं, पक्ष और विपक्ष के बीच पोस्टर वार भी जमकर देखने को मिल रहा है. दो दिन पहले जदयू द्वारा पार्टी कार्यालय में पहली बार सीएम नीतीश के साथ पीएम मोदी की तस्वीर वाली पोस्टर लगाई गई थी.

‘सोच दमदार काम असरदार’

वहीं, अब बीजेपी कार्यालय में पीएम मोदी के साथ सीएम नीतीश की पोस्टर वाली तस्वीर सामने आई है. साथ ही पोस्टर में लिखा गया है कि, ‘सोच दमदार काम असरदार’ एक बार फिर से एनडीए सरकार. बता दें कि इससे पहले जदयू कार्यालय में सीएम नीतीश के साथ पीएम मोदी की अलग-अलग पोस्टरें लगाई गई थीं. जिनमें से एक पर लिखा था कि, ‘लग रहे उद्योग मिल रहा रोजगार, फिर से एनडीए सरकार.’ वहीं, दूसरे पोस्टर में लिखा है, ‘महिलाओं की जय जयकार, फिर से एनडीए की सरकार.’

बीजेपी और जदयू भले ही एक साथ बिहार में चुनाव लड़ रहे हों, लेकिन पार्टी कायार्लय में दूसरे दल के नेताओं का पोस्टर लगाने वाली बात लोगों में हजम नहीं हो रही है. लोग यह सोचने पर मजबूर हो गए हैं कि आखिर बिहार में चल क्या रहा है?

RJD प्रवक्ता ने कसा था तंज

जदयू कार्यालय में सीएम नीतीश के साथ प्रधानमंत्री का पोस्टर लगाए जाने को लेकर राजद ने तंज भी कसा था. आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा था कि, हमारे नेता तेजस्वी यादव ने पहले ही कहा था कि जेडीयू बीजेपी में विलय की ओर बढ़ रही है और आज वह बात सही साबित हो रही है.

उन्होंने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘कभी पीएम मोदी की तस्वीर छपने पर नीतीश कुमार नाराज हो जाते थे, लेकिन अब वही चेहरा उनकी मजबूरी बन गया है. चाहे वे कुछ भी कर लें, बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को हार का सामना करना ही पड़ेगा.’

ये भी पढ़ें- ‘केवल 1500 से काम नहीं चलेगा’, बिहार सरकार द्वारा पेंशन राशि बढ़ाने पर तेजस्वी यादव ने कसा तंज, कहा- अब सरकार जाने वाली है तो…