एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और एक्ट्रेस साई पल्लवी (Sai Pallavi) की मोस्ट अवेटेड फिल्म रामायण (Ramayana) का फर्स्ट लुक मेकर्स ने शेयर कर दिया है. मेकर्स ने हाल ही में एक इंट्रोडक्शन वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और यश (Yash) का अवतार देखा जा सकता है. बैकग्राउंड में सूरज और बादल देखे जा सकते हैं.

सामने आए वीडियो में राम और रावण की लड़ाई को दिखाया गया है. जंगल में पेड़ पर चढ़कर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) धनुष चलाते हुए दिख रहे हैं. वहीं, रावण के रोल में यश की सिर्फ आंखें दिखाई गई है. एक्टर्स को देख फैंस गदगद हो गए हैं. इस फिल्म में साई पल्लवी (Sai Pallavi) को मां सीता के रोल में दिखने वाली हैं. साल 2026 में फिल्म का पहला पार्ट रिलीज किया जाएगा. वहीं दूसरा पार्ट 2027 में रिलीज होगा.
Read More – विदेशी शादी के चक्कर में फंसा जस्सी, Son of Sardaar 2 का मजेदार टीजर जारी …
रामायण की स्टारकास्ट
बता दें कि इस फिल्म में एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और एक्ट्रेस साई पल्लवी (Sai Pallavi) के अलावा सनी देओल (Sunny Deol), यश (Yash), रवि दुबे (Ravi Dubey) भी मुख्य भुमिक में नजर आने वाले हैं. सनी देओल हनुमान के किरदार में हैं. नहीं यश रावण के रोल में हैं. रवि दुबे लक्ष्मण बने हैं. वहीं, शूर्पणखा के रोल में रकुल प्रीत सिंह नजर आएंगी. काजल अग्रवाल मंदोदरी बनी हैं. लारा दत्ता कैकई के रोल में हैं.
Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …
यश ने कही ये बात
इस वीडियो को शेयर करते हुए यश (Yash) ने कैप्शन में लिखा- ‘दस साल की आकांक्षा. दुनिया के सामने अब तक के सबसे महान महाकाव्य को लाने का दृढ़ संकल्प. दुनिया के कुछ अच्छे लोगों की मदद से रामायण को सबसे ज्यादा श्रद्धा और सम्मान के साथ पेश किया जा रहा है.’
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक