वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर। पारिवारिक जमीन विवाद ने उस समय हिंसक रूप ले लिया जब सौतेली बहन अपने परिजनों के साथ बड़े भाई के घर में घुस गई और वहां मौजूद घर के सदस्यों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें हमलावर कुकर, पाइप, लाठी-डंडे और लकड़ी से हमला करते दिख रहे हैं। इस झड़प में तीन लोगों को चोंटे आई है। पीड़ित परिवार की रिपोर्ट पर पुलिस ने अआरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। यह घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है।


जानकारी के मुताबिक, जरहाभाठा कस्तूरबा नगर में रहने वाले संतोष यादव का उसके दामाद आशीष यादव और बहन अंजली यादव के साथ पैतृक संपत्ति के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है। मामला कोर्ट में भी लंबित है। बुधवार की दोपहर करीब 12 बजे अंजली अपने पति आशीष और अन्य लोगों के साथ मिलकर संतोष के घर पहुंची, और जमीन विवाद को लेकर उन्होंने मारपीट शुरू कर दी।
अंजली और उसके पति आशीष ने उसके घर के सामने की जमीन पर कब्जा करने की बात कही। तो संतोष ने कहा कि अभी मामला कोर्ट में है, जब फैसला होगा, तब वो हिस्सा देगा। इतना सुनते ही आशीष व उसके साथ आए लोगों ने विवाद करते हुए मारपीट शुरू कर दी। हमलावरों ने बर्तन, ईंट, पाइप, बल्ली से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले में संतोष, उसके बेटे ओम यादव व हिमांशु साहू घायल हो गए। इस मामले में पुलिस ने अंजली, आशीष समेत 8 लोगों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और जांच कर रही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें