कुंदन कुमार, पटना। बिहार सरकार में मंत्री रत्नेश सदा ने केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और जीतन राम मांझी के बीच चल रही बयानबाजी पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि, चिराग और मांझी के बीच जो बयानबाजी चल रही है उससे गठबंधन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. समय आने पर दोनों नेताओं को गठबंधन के साथी दल समझा देंगे. दोनों दल अपनी-अपनी जगह ठीक है.

लालू और तेजस्वी पर साधा निशाना

वहीं, एक सवाल के जवाब में मंत्री रत्नेश सदा ने कहा कि, आरजेडी पार्टी के नेता ने लालू को भगवान शिव कहा है, लेकिन उन्हें पता नहीं है कि भगवान शिव निर्मोही थे और लालू यादव में तो कुटकुट कर परिवार का, धन का मोह भरा हुआ है.

वही उन्होंने तेजस्वी पर भी निशाना साधा और कहा कि, बिहार की जनता जानती है कि चुनाव आते ही विपक्ष कुछ से कुछ प्रचार प्रसार करने लगता है, जबकि करने वाला कुछ नहीं है. मंत्री ने कहा कि, लोकसभा चुनाव में कहा गया कि नीतीश का इकबाल खत्म हो गया है, लेकिन चुनाव के बाद लोगों को हमारे नेता का अहमियत समझ में आ गया. बिहार का विकास थम जाता अगर हमारे नेता नीतीश जी नहीं होते. ये भी सब जानते हैं.

शराबबंदी को लेकर कही ये बात

शराबबंदी को लेकर रत्नेश सदा ने कहा कि, जिन-जिन लोगों को आदमी शराब बंदी में पकड़ाता है, वो शराब बंदी का विरोध करने लगते हैं. प्रशांत किशोर क्या कहेंगे वो तो खुद सब पार्टी के सामने घुटने टेक राजनीति में आए हैं. अब कहते है शराब बंदी हटा देंगे. महात्मा गांधी जी की बात करते है और शराब बंदी कानून का विरोध करते हैं. शराब बंदी हटाकर छात्रों को कैसी शिक्षा देने की वो बात करते हैं? ये भी जनता जानती है.

ये भी पढ़ें-‘केवल 1500 से काम नहीं चलेगा’, बिहार सरकार द्वारा पेंशन राशि बढ़ाने पर तेजस्वी यादव ने कसा तंज, कहा- अब सरकार जाने वाली है तो…