CM Nitish: बिहार में विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले राज्य के अहम मसलों को अंतिम रूप देने की कवायद तेज हो गई है. इसी क्रम में आज गुरुवार (3 जुलाई) को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात की.
जानकारी के अनुसार, नीतीश कुमार सुबह करीब 10:30 बजे राजभवन पहुंचे और राज्यपाल के साथ लगभग 15 मिनट तक विभिन्न विषयों पर चर्चा की. यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब राज्य की राजनीति में हलचल तेज है और सभी प्रमुख दल चुनावी रणनीतियों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं. माना जा रहा है कि जल्द ही बिहार विधानसभा चुनाव की आधिकारिक घोषणा भी हो सकती है.
खबर अपडेट हो रही है….