Bihar Crime: बिहार के बेगूसराय जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां अपने प्रेमी से मिलने गई एक शादीशुदा महिला की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटकी हुई मिली। घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के न्यू जाफर नगर गांव की है। मृतका की पहचान 22 वर्षीय हिना कुमारी के रूप में हुई है, जो मुकेश राय की बेटी थी।

शादी के एक महीने बाद छोड़ा था ससुराल

बताया जा रहा है कि हिना की शादी मई 2024 में चकबल्ली गांव निवासी वैभव कुमार से हुई थी, लेकिन शादी के एक महीने बाद ही वह ससुराल छोड़कर प्रेमी नीरज कुमार के पास चली गई थी। इसके बाद गांव में पंचायत हुई, जिसमें पति ने उसे साथ रखने से इंकार कर दिया। इसके बाद हिना अपने माता-पिता के साथ पटना में रहने लगी।

प्रेमी ने बुलाया था मिलने

परिजनों के अनुसार, नीरज ने 26 जून को हिना को फोन कर मिलने के लिए बुलाया। हिना बिना किसी को बताए पटना से बेगूसराय चली गई। रविवार को वह प्रेमी के घर में थी, लेकिन सोमवार सुबह उसकी लाश गांव में ही एक घर के कमरे में दुपट्टे से बने फंदे से लटकी हुई मिली। शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। डीएसपी बलिया और साहेबपुर कमाल थानाध्यक्ष भी मौके पर पहुंचे।

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

हिना के पिता और परिवार वालों ने हत्या का आरोप प्रेमी नीरज कुमार, उसके पिता मनोहर राय, मां रेणु देवी, भाई और एक अन्य व्यक्ति पर लगाया है। उनका कहना है कि नीरज ने साजिश के तहत हिना को बुलाया और अपने परिवार के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी।

मृतका के चचेरे भाई सचिन कुमार ने बताया कि हिना और नीरज का पांच साल से प्रेम संबंध था, जिसे परिवार ने कभी स्वीकार नहीं किया। शादी के बाद भी हिना चुपके-चुपके नीरज से संपर्क में रहती थी, जिसके कारण उसका वैवाहिक जीवन तनावपूर्ण रहा।

हाथों पर थे ब्लेड से कट के निशान

मृतका के हाथों पर ब्लेड से कट के निशान पाए गए हैं और उसके पैर जमीन से टिके हुए थे, जिससे घटना पर सवाल खड़े हो रहे हैं। फोरेंसिक टीम ने मौके से ब्लेड बरामद किया है, जिसकी जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि फिलहाल नीरज, उसका भाई और पिता फरार हैं। उनके खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। डीएसपी ने कहा कि, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि यह आत्महत्या है या सुनियोजित हत्या। पुलिस हर पहलु से मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें- लव, सेक्स और धोखा! पटना की नाबालिग लड़की को प्रेमी ने 1 लाख में बेचा, कोठे से बरामद हुई माशूका