एक्ट्रेस खुशी मुखर्जी (Khushi Mukherjee) इन दिनों अपने ओपन ड्रेसेस को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. इसके लिए उन्हें लोग ट्रोल भी करते हैं. वो कई सालों से इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने की कोशिश कर रही हैं. वहीं, कुछ समय पहले अपने एक इंटरव्यू में खुशी मुखर्जी (Khushi Mukherjee) ने अपने साथ हुई भयानक घटना का जिक्र किया था.

खुशी के कमरे में घुस गया था मर्द

बता दें कि इंटरव्यू में खुशी मुखर्जी (Khushi Mukherjee) से पूछा गया कि 2015 में भोपाल में क्या हुआ था. जिसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा- ‘मैं फिल्म सत्ता परिवर्तन की शूटिंग कर रही थी. मैं एक नॉर्मल होटल में रुकी थी. ये फाइव स्टार नहीं था. उस रूम में डबल लॉक करना पड़ता है. मैं डबल लॉक करना भूल गई. कोई अंदर भी आया और मुझे पता ही नहीं चला. मैंने करवट बदली तो देखा कि कोई मुझे घूर रहा है. मैं बहुत जोर से चिल्लाई. मुझे लगा कि भूत है. मुझे समझ ही नहीं आया. बहुत अंधेरा था और वो भाग गया. मेरी चीखें सुनकर मेरे बगल वाला बाहर आ गया था.’

Read More – विदेशी शादी के चक्कर में फंसा जस्सी, Son of Sardaar 2 का मजेदार टीजर जारी …

खुशी मुखर्जी (Khushi Mukherjee) ने आगे कहा, ‘फिर मैंने रूम सर्विस पर कॉल किया था कि मेरे रूम में कोई था. तो उन्होंने कहा कि नहीं मैम कोई नहीं था. तो मैंने कहा कि सीसीटीवी चेक कराओ. ऐसे कैसे कोई नहीं था. तब तक मेरी नजर पड़ी की सीढ़ियों पर एक टूटी हुई चप्पल थी. तो मैंने कहा कि अपने सारे स्टाफ को ऊपर भेजो. तो उसने दो-तीन स्टाफ को भेजा. एक लड़के के पैर में चप्पल नहीं थी. तो मैंने उससे पूछा चप्पल कहां है तो वो बात घुमाने लगा.’

Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …

एक्ट्रेस ने कहा, ‘फिर मैंने उससे पूछा कि तू ही था न वो जो अंदर आया था. फिर उसने स्वीकार कर लिया था कि हां मैं ही था. उसने अपनी उम्र 14-15 साल बताई थी, लेकिन वो 18-19 लग रहा था. तो मैंने पूछा कि ऐसे क्यों किया. तो बोला कि मुझे दीदी बहुत पसंद थी. तो मैंने कहा कि दीदी को मिलने का ऐसा समय और ऐसा तरीका क्यों था.’