शब्बीर अहमद, भोपाल. राजधानी भोपाल में एक वकील पर महिला से बदसलूकी के आरोप है. साथ ही छेड़छाड़ और अश्लील हरकत के आरोप भी लगा हैं. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने वकील के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

यह मामला कमलानगर थाना क्षेत्र का है. दरअसल, वकील राजकुमार पांडे के ऑफिस के बगल में महिला के पति की ‘एमपी ऑनलाइन’ की नाम से दुकान है. 31 मई को दुकान के पास जगह न होने से महिला ने राजकुमार पांडे के कार्यालय के सामने रोड पर गाड़ी खड़ी कर दी थी. जिसके वकील ने चारों टायर पंचर कर दिए. जिसकी शिकायत उसने 1 जून को कमलानगर थाने में की.

इसे भी पढ़ें- मंदिरों में वेस्टर्न कपड़े पहनकर आने वालों की नो एंट्रीः भारतीय संस्कृति के अनुरूप कपड़े पहनने की अपील, हिंदू संगठनों ने मंदिरों में लगाए पोस्टर

कार पंचर करने का वीडियो

महिला की मुताबिक, 20 जून को उसने राजकुमार पांडे से गाड़ी पंचर करने का कारण पूछा. जिस पर उसने कहा कि तुम मुझे अच्छी लगती हो. मैं कई दिनों से तुमसे बात करने की कोशिश कर रहा था. लेकिन मुझे बात करने का मौका नहीं मिल रहा है. महिला का यह भी कहना है कि वकील ने परिवार और उसके साथ कुछ भी करने की धमकी दी.

इसे भी पढ़ें- व्हाट्सएप पर स्टेटस डालकर सुसाइडः पत्नी के अफेयर के चलते लगा ली फांसी, पूरे परिवार को घरेलू हिंसा में फंसाने की दी थी धमकी

बाद में महिला ने सारी बात पति को बताई. जिसके बाद उसने 2 जुलाई को इस पूरे मामले की शिकायत थाने में की. फिलहाल, पुलिस आरोपी वकील के खिलाफ केस दर्ज जांच शुरू कर दी. आरोपी का एक और वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह हाथ में बायर की बोतल लेकर गाड़ी चलाते नजर आ रहा है.

हाथ में बीयर और गाड़ी चलाते हुए वकील

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H