टीवी से अपने करियर शुरुआत करके बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाने वाले एक्टर विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) ने पिछले साल अपने परिवार, हेल्थ पर ध्यान देने के लिए एक्टिंग से ब्रेक लेने की घोषणा किया था. वहीं, अब वो अपनी अपकमिंग फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ के लिए चर्चा में आ गए हैं. हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा है कि मेरा ब्रेक खत्म हो गया है.

खत्म हुआ विक्रांत का ब्रेक
बता दें कि अपने इंटरव्यू में विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) ने कहा कि- ‘मेरा ब्रेक खत्म हो गया है. मैंने बस छह महीने का ब्रेक लिया था. अब मैं हर चीज को लेकर बहुत क्लीयर हूं. पर्सनल लाइफ हो या करियर, सब चीजों को लेकर मेरा नजरिया बिल्कुल क्लीयर हो चुका है. मैंने इस ब्रेक में महसूस किया कि एक्टिंग मेरी जिंदगी का हिस्सा है, साथ ही कई और चीजें भी मेरे लिए बहुत अहम हैं. मैंने बेटे वरदान के साथ समय बिताया, खूब सारी फिल्में देखी. उन चीजों पर नोट्स बनाए हैं, जिन पर मुझे काम करना है. मेरी कोशिश एक एक्टर के तौर पर खुद को बेहतर बनाना है.’
Read More – विदेशी शादी के चक्कर में फंसा जस्सी, Son of Sardaar 2 का मजेदार टीजर जारी …
खुद में ठहराव महसूस करते हैं विक्रांत
विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) आगे कहते हैं, ‘ब्रेक के बाद मेरे अंदर एक ठहराव भी आ गया है. मैंने अपनी सभी भी फिल्में देखीं, इन पर गौर किया. उन फिल्मों में और बेहतर काम कर सकता था. अब मैं जिन फिल्मों का हिस्सा बन रहा हूं, उनमें इन बातों का ध्यान रखूंगा.’
Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …
‘आंखों की गुस्ताखियां’ को लेकर उत्साहित
अपनी अपकमिंग फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ (Aankhon Ki Gustaakhiyan) में विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) के साथ शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) अपना एक्टिंग डेब्यू करने जा रही हैं. यह फिल्म 11 जुलाई को रिलीज होगी. इस फिल्म में विक्रांत, राइटर रस्किन बॉन्ड के फैन हैं. वह फिल्म में अंधे इंसान का किरदार निभा रहे हैं. विक्रांत कहते हैं, ‘इस रोल ने अंधे लोगों के बारे में मेरी समझ को चैलेंज किया है.’
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक