कुंदन कुमार, पटना। बिहार सरकार में मंत्री नितिन नवीन ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा है. नितिन नवीन ने आज गुरुवार को पटना मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा कि, जो अपने सगे भाई का नहीं हुआ वो किसी और का क्या होगा? उन्होंने कहा कि, तेजस्वी यादव आज तक अपने परिवार के लोगों को तो संतुष्ट किया ही नहीं, जो अपने भाई का ना हुआ वह इस राज्य की जनता का क्या होगा?
‘तो जॉब पर जमीन घोटाला नहीं होता’
नितिन नवीन ने आगे कहा, तेजस्वी यादव अभी तक इस राज्य के जनता के भरोसे खरे उतरे ही नहीं हैं, जो व्यक्ति केवल बयान वीर है, उसपर जनता कभी भरोसा नहीं करती. तेजस्वी यादव अपने रोजगार की चिंता कर रहे हैं. उनको बिहार के युवाओं की रोजगार की चिंता होती तो जॉब पर जमीन घोटाला नहीं होता. उन्होंने कहा कि, इस राज्य की जनता ने तेजस्वी यादव को देखा है, अब राज्य की जनता ठगाने वाली नहीं है.
‘तेजस्वी और राहुल को बिहारी मतदाताओं पर भरोसा नहीं’
वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण पर सवाल उठाए जाने पर मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि, राहुल गांधी इस देश की जनता को धोखा देना चाहते हैं. उन्हें देश की जनता पर भरोसा नहीं है. उनका भरोसा उन बाहरी मतदाताओं पर है, जो बांग्लादेश और अन्य स्थानों से आए हैं. यदि उन्हें इस देश की जनता पर विश्वास होता, तो वे मतदाताओं पर सवाल नहीं उठाते.
उन्होंने आगे कहा कि, इस देश के मतदाताओं को सत्यापित किया जा रहा है और जो बाहरी हैं, उन्हें रोका जा रहा है. लेकिन पता नहीं क्यों, राहुल गांधी और उनके सहयोगी तेजस्वी यादव को भारत की जनता, बिहार की जनता और बिहार के मतदाताओं पर भरोसा नहीं है. उनका भरोसा उन प्रवासियों और घुसपैठियों पर है, जो बाहर से आए हैं.
‘कांग्रेस ने दिया लोकतंत्र का सबसे बड़ा धब्बा’
नितिन नवीन ने आपातकाल के लिए भी कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि, इन लोगों (कांग्रेस पार्टी) ने अपने कार्यकाल में देश को लोकतंत्र का सबसे बड़ा धब्बा ‘आपातकाल’ दिया था, ये आज हम (भाजपा) पर आरोप लगा रहे हैं. कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों ने हमेशा संवैधानिक निकायों से खिलवाड़ किया है. पिछड़े और दलितों में से किसी का वोट नहीं कटेगा. इस देश की भूमि और संसाधनों पर यहां के लोगों का अधिकार है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: राजभवन में मुलाकातों का दौर, चिराग पासवान ने मांझी को बताया पिता तुल्य, विपक्ष पर साधा निशाना
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें