लखनऊ। पीएम मोदी को घाना के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना’ से सम्मानित किया गया है। राजधानी अक्करा में एक कार्यक्रम के दौरान घाना के राष्ट्रपति जॉन ड्रामानी महामा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घाना के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया। पीएम मोदी ने इस सम्मान को भारत के नागरिकों को समर्पित किया साथ ही इस सम्मान के लिए घाना का आभार जताया।
सीएम योगी ने पीएम को दी बधाई
घाना के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित होने पर सीएम योगी ने पीएम मोदी को बधाई दी। सीएम योगी ने एक्स हैंडल पर लिखा कि हर भारतीय के लिए गर्व का क्षण। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घाना के राष्ट्रीय पुरस्कार ‘द ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना’ से सम्मानित किए जाने पर बधाई।
READ MORE : लखनऊ में होगा आम महोत्सव का आयोजन : सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे शुभारंभ, 4 से 6 जुलाई तक चलेगा महोत्सव
सीएम योगी ने कहा कि यह प्रतिष्ठित सम्मान आपकी दृढ़ राजनीतिज्ञता, रणनीतिक कूटनीति और साझा इतिहास में निहित भारत-घाना संबंधों को मजबूत करने के लिए आपके ईमानदार प्रयासों को दर्शाता है। आपके दूरदर्शी और मजबूत नेतृत्व में, राष्ट्र गरिमा और गौरव के साथ वैश्विक मान्यता प्राप्त करना जारी रखता है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें