हेमंत शर्मा, रायपुर. आयुर्वेद कंपाउंडर की नौकरी लगाने के नाम पर छात्र-छात्राओं से लाखो रुपए ठगने वाले सृष्टि कालेज ऑफ नर्सिंग का संचालक गोविंद चौहान को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. सोमवार को जोगी कांग्रेस के नेता के नेतृत्व में छात्रों ने एसएसपी से शिकायत की थी. आरोपी से मौदहापारा पुलिस पूछताछ कर रही है.
मामले में मौदहापारा स्थित सृष्टि कॉलेज ऑफ नर्सिग के संचालक गोविन्द चौहान के नाम से छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के नेता निखिल सोनी ने छात्र-छात्राओं की ओर रायपुर पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर बताया कि आयुर्वेद कम्पाउंडर के नाम पर संस्थाएं के लगभग 500 से ऊपर छात्र-छात्राओं से लाखो रुपए लेकर धोखाधड़ी करने पर त्वरित कार्रवाई करने की मांग की है. निखिल सोनी ने पत्र में बताया कि नर्सिग कॉलेज के लगभग 500 विद्यार्थियों से कालेज संचालक गोविन्द चौहान ने अपने एजेंट राकेश चन्द्राकर और चपरासी पम्मू चौहान के जरिए आयुर्वेद में कम्पाउंडर की नौकरी दिलाने के नाम पर 30 हजार से 5 लाख रुपए तक ली गई है. छात्र-छात्राओं को गुमराह करते हुये इन्हीं के पैसों से भोपाल ले गया.
छग जनता कांग्रेस के नेता ने बताया कि वहां आरकेडीएफ विश्वविद्यालय में परीक्षा दिलाई, फर्जी मार्कशीट दी और सारे पैसे डकार गया. लेकिन छात्रों को न तो लोगों को नौकरी दिलाई, न ही उनके पैसे वापस किए. अब उल्टे छात्रों के खिलाफ विशेष थाना में मनगढंत रिपोर्ट कर रहा है. छात्रों की ओर से कॉलेज संचालक के साथ एजेंट राकेश चंद्राकर और चपरासी पम्मू चौहान के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. मामले में पुलिस ने प्रार्थी के आने के बाद ही कुछ बता पाने की बात कह रही है. पुलिस का कहना है कि प्रार्थी ने थाने में शिकायत नहीं की है. प्रार्थी के आने के बाद कॉलेज के संचालक गोविंद चौहान से पूछताछ होगी.