लखनऊ. यूपी में अपना दल और भाजपा के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. योगी सरकार में मंत्री आशीष पटेल ने अपना दल के संस्थापक सोनेलाल पटेल की जयंती पर भाजपा के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं. आशीष पटेल का आरोप है कि उनकी छवि खराब करने और पार्टी को तोड़ने के लिए 1700 करोड़ में खत्म करने की साजिश रची जा रही है. साथ ही उन्होंने कहा, मुझे किसी झूठी चीज में फंसाया जा सकता है. मैं उनसा कहना चाहूंगा कि जितना षड्यंत्र करेंगे उतनी ताकत से जवाब देंगे.
इसे भी पढ़ें- देख रहे हो गुरू! मोदी जी का विकास… प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में ‘डबल इंजन’ फेल, धंसा हाइवे, 20 फीट के गड्ढे में समाया युवक
आगे आशीष पटेल ने कहा, जैसे-जैसे अपना दल आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे षडयंत्र हो रहा है. लेकिन अपना दल किसी से डरने वाला नहीं है. यहां कई लोग बैठे हैं, पार्टी के राष्ट्रीय सचिव तक. लेकिन उनकी खबर नहीं छपती है, क्योंकि उनके पास 1700 करोड़ की हैसियत नहीं है. सत्तारूढ़ दल की ओर से पार्टी को तोड़ने के लिए 1700 करोड़ में खत्म करने की साजिश रची जा रही है.
इसे भी पढ़ें- नदी से गंदी ‘नीयत’ है साहब..! गोमती रिवरफ्रंट की सफाई के नाम पर खेला, जमकर भ्रष्टाचार, अधिकारियों को जीरो टॉलरेंस नहीं ‘टॉलरेंस’ पसंद है?
आगे आशीष पटेल ने दावा किया कि पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष की जाति जनगणना वाली मांग को मानने के बाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष से इस्तीफा दिलवा दिया गया. आज वे कहां खड़े हैं, ये बात सभी जानते हैं. उन्होंने कहा, कुछ लोगों ने अपना मोर्चा नाम से एक फ़्रंट तैयार किया है, जो दावा कर रहे हैं कि पार्टी के 13 विधायकों में से 9 उनके साथ खड़े हैं. खास बात तो ये है कि हाल में अपना मोर्चा के नेता ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह ने असली अपना दल होने का भी दावा किया था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें