Aurangabad Priyanshu Murder Case: बिहार के औरंगाबाद जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जो इंदौर की सोनम-राजा रघुवंशी केस की तरह ही है। यहां एक 27 साल की महिला ने अपने 60 साल के फूफा के प्यार में अपने पति की हत्या की साजिश रची और उसे अंजाम तक पहुंचाया।

शादी के एक महीने बाद पति की हत्या

24 जून को औरंगाबाद के नवीनगर थाना क्षेत्र के लेंबोखाप गांव के पास 27 साल के प्रियांशु उर्फ छोटू की गोली मारकर हत्या कर दी गई। 21 मई को ही प्रियांशु की शादी गुंजा सिंह से हुई थी। पुलिस जांच में सामने आया कि शादी के दौरान ही गुंजा ने पति की हत्या की योजना बना ली थी। करीब एक महीने बाद उसने शूटर हायर कर पति को मौत के घाट उतरवा दिया।

फूफा के साथ 15 साल से था अवैध संबंध

गुंजा बचपन से ही अपने फूफा जीवन सिंह के घर रह रही थी। पढ़ाई के दौरान ही दोनों एक-दूसरे के करीब आ गए। गुंजा ने बताया कि वह जानती थी कि जीवन सिंह उससे उम्र में दोगुने हैं, लेकिन वह उससे बेइंतहा मोहब्बत करती थी। यहां तक कि पहले भी उसकी दो शादियां फूफा ने तुड़वा दी थीं।

मंडप में बना मर्डर का प्लान

गुंजा के मुताबिक, जब अप्रैल में बुआ ने उन्हें एक साथ देख लिया, तो बात घरवालों तक पहुंच गई। पिता ने आनन-फानन में उसकी शादी तय कर दी। गुंजा ने समाज और परिवार की इज्जत के डर से शादी तो कर ली, लेकिन वरमाला के समय ही उसने तय कर लिया कि वह पति की हत्या करवाकर अपने फूफा के साथ ही जिंदगी बिताएगी।

शूटर हायर कर दी वारदात को अंजाम

गुंजा ने बताया कि उसके फूफा डाल्टनगंज के बड़े बस कारोबारी हैं। वहीं, प्रियांशु भी 50-60 बीघा जमीन का मालिक था। गुंजा ने फूफा से कहा कि वह इस शादी से खुश नहीं है। इसी दौरान फूफा ने एक दिन खुद कहा, “प्रियांशु को मरवा देते हैं।” इसके बाद उन्होंने झारखंड से दो शूटर जयशंकर चौबे और मुकेश शर्मा को हायर किया। गुंजा ने अपने पति की मूवमेंट और लोकेशन लगातार शूटरों को देती रही।

हत्या के रात की कहानी

24 जून को प्रियांशु चंदौली (वाराणसी) से ट्रेन से लौट रहा था। दो स्थानीय लड़के उसे बाइक से स्टेशन से लेने पहुंचे। रास्ते में, गुंजा से बात करने के दौरान उसने अपनी लोकेशन बताई। गुंजा ने वह लोकेशन शूटरों तक पहुंचाई। जैसे ही वे लेंबोखाप गांव के पास पहुंचे, शूटरों ने बाइक रोककर प्रियांशु पर ताबड़तोड़ 4 गोलियां चला दीं। गोली लगने के बाद भी वह जिंदा था और गांव के लड़कों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने कॉल डिटेल से सुलझाई गुत्थी

हत्या के बाद SP अंबरीश राहुल के निर्देश पर SIT टीम गठित की गई। जांच में कुछ खास सुराग नहीं मिले। फिर गुंजा की कॉल डिटेल्स खंगाली गई, जिसमें एक नंबर पर 50 से अधिक बार बातचीत का पता चला। जब पुलिस ने गुंजा से फोन मांगा, तो वह टालमटोल करने लगी। शक गहराया और पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की।

पूछताछ में गुंजा ने पति की हत्या की बात कबूल कर ली। उसने बताया कि यह पूरी साजिश उसने अपने फूफा जीवन सिंह के साथ मिलकर रची थी। दोनों ने मिलकर शूटरों को हायर किया, सिम कार्ड मुहैया कराए और फिर हत्या को अंजाम दिया। पुलिस ने गुंजा सिंह के साथ दोनों शूटर्स को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मुख्य साजिशकर्ता जीवन सिंह अब भी फरार है। उसकी तलाश जारी है।

ये भी पढ़ें- Bihar Crime: प्रेमी से मिलने गई शादीशुदा प्रेमिका का फंदे से लटका मिला शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप