Bihar News: आरजेडी राज्यसभा सांसद मनोज कुमार झा ने कहा कि हमने जो सवाल उठाए, उनका बिंदुवार जवाब चुनाव आयुक्त दें. कई सवाल लोगों ने पूछे हैं. अभिषेक मनु सिंघवी जी थे, मैं था, जॉन ब्रिटास थे, एनसीपी की फौजिया जी थीं, सपा से मलिक साहब थे, सीपीआई से डी. राजा थे, कांग्रेस से सिंघवी जी के अलावा राजेश राम जी थे, डीएमके से इलांगो जी थे. हम सभी ने सवाल पूछे. चुनाव आयोग हमारा भी है, जवाब तो वहां से आना चाहिए. अगर बीजेपी जवाब दे रही है, तो यह समझना मुश्किल हो जाता है कि हम सवाल किससे पूछ रहे हैं और जवाब किससे मिल रहा है.
‘समाज में हाहाकार मचा हुआ है’
मनोज कुमार झा ने चुनाव आयोग के साथ विपक्षी डेलिगेशन की मुलाकात पर कहा कि शिकायतें सिर्फ़ हमारी या राजनीतिक दलों की नहीं हैं. पूरे नागरिक समाज में हाहाकार मचा हुआ है. जैसा कि मैंने कल बार-बार कहा और हमारे सभी साथियों ने भी दोहराया, यह समावेशन का तंत्र नहीं, बल्कि बहिष्करण का तंत्र है. आप दस्तावेज जुटाओ अभियान में लगा देंगे. बिहार की 20% आबादी पलायन करके अन्य राज्यों में है. चुनाव आयोग के मुंह से यह बात भी निकली. सबसे बड़ी चिंता यह है कि पलायन करने वाले लोग 3-4 बार और खासकर चुनाव के समय बिहार जरूर आते हैं. अगर आप इन्हें बेदखल कर देंगे.
ये भी पढ़ें- Bihar News: चुनाव आयोग पर भड़के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार, बोले- ‘इससे भाजपा को फायदा होगा’
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें