शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में बढ़ रहे अपराधों और गेमिंग ऐप के जरिए जिंदगी हार रहे लोगों के बढ़ते मामलों को लेकर राजधानी भोपाल में कांग्रेस ने रस्सी से हाथ बांधकर गुरुवार को अनोखा प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस ने बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल से सवाल पूछे हैं।   

READ MORE: हिंदू नाम से युवती के साथ होटल में रुका फहीम: मोबाइल में मिली ड्रग और हथियार की फोटो, 30 से ज्यादा लड़कियों की चैटिंग के साथ अश्लील फोटो

कांग्रेस मीडिया अध्यक्ष मुकेश नायक ने कहा कि मध्य प्रदेश में रोज 20 बलात्कार हो रहे हैं। वहीं, प्रदेश के डीजीपी बयान दे रहे हैं कि बलात्कार रोकना अकेले पुलिस के बस की बात नहीं। अगर पुलिस के हाथ बंधे हैं तो क्या डीजीपी यह मान चुके हैं कि सरकार ने बलात्कारियों के आगे सरेंडर कर दिया है। उन्होंने कहा कि अगर समाज परफेक्ट हो जाएगा, तो फिर पुलिस की जरूरत ही क्यों होगी?  

कांग्रेस ने रखी ये मांगे

  • डीजीपी के बयान पर मुख्यमंत्री को सफाई देनी चाहिए कि यह निजी राय है या सरकार की नीति।
  • फर्जी लोन ऐप्स, डिजिटल ठगी और ऑनलाइन सट्टे पर तत्काल प्रभावी कार्रवाई हो।
  • साइबर सेल को सशक्त कर सख्त कानून लागू हों।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H