पखांजूर। बरसात ने एक बार फिर सड़कों की असलियत उजागर कर दी है. पखांजूर नगर और आसपास के ग्रामीण इलाकों की सड़कों की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि अब ये जानलेवा हादसों की वजह बनने लगी हैं. इसी बीच पखांजूर से एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक युवक सड़क के बीच बने गड्ढे की फूल-माला चढ़ाकर, अगरबत्ती जलाकर पूजा करता नजर आ रहा है.

गड्ढा स्वामी की जय!

बता दें, वीडियो में युवक गड्ढे की पूजा करते हुए और सड़क निर्माण विभाग पर तीखा तंज कसते देखा जा सकता है. युवक वीडियो में गड्ढे से कहता है कि “हे प्रभु आप हमारे PWD विभाग और PMGSY विभाग के अधिकारियों को अपना थोड़ा विकराल रूप दिखाइए या ऐसा कोई रूप धारण कीजिए, जिससे वो आपको देख पाए और आपकी स्थिति को सुधारने की कोशिश करें, क्योंकि आप उन्हें नहीं दिख रहे हो.”

विकराल रूप धारण कर अधिकारियों को सद्बुद्धि दें

युवक आगे कहता है कि “प्रभु आप ऐसा कोई रूप धारण कीजिए जिससे वो (PWD अधिकारी) आपको देख पाए और आपकी स्थिति को सुधार पाए. क्योंकि यहां के पथिक बड़े परेशान हैं, यहां के लोग बड़े परेशान हैं. आप अपना विकराल रूप धारण कीजिए प्रभु, ताकी उनको सद्बुद्धि आ जाए और आपकी थोड़ी सी मरम्मत कर दे. आपकी स्थिति थोड़ा सुधार कर दें.

स्थानीय लोगों की मांग

स्थानीय लोगों का कहना है कि पूरे जिले में कई सड़कें ऐसी ही बदहाल स्थिति में हैं. बरसात आते ही इनमें बड़े-बड़े गड्ढे उभर आते हैं, जिनकी मरम्मत की तरफ विभाग कभी गंभीरता से ध्यान नहीं देता. लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि सड़कों की मरम्मत जल्द कराई जाए ताकि हादसों से बचा जा सके और लोगों की परेशानी खत्म हो.

देखें युवक का वायरल वीडियो: