Diogo Jota Dies: खेल जगत से एक दुखत खबर आई है. स्टार फुटबॉलर डिओगो जोटा की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई. पुर्तगाल का ये खिलाड़ी लिवरपूल क्लब के लिए खेलता था. महज 28 साल की उम्र में वो दुनिया को छोड़ गए हैं. दुखद बात ये है कि जिस कार हादसे में जोटा की मौत हुई उसमें उनके भाई आंद्रे फिलिपे भी बैठे थे, जो खुद एक फुटबॉल प्लेयर थे. वो भी इस दुनिया में नहीं रहे. 26 साल के आंद्रे पुर्तगाल की दूसरी डिवीजन की क्लब पेनाफिएल के लिए खेलते थे.

बताया गया है कि दोनों एक लैम्बोर्गिनी में यात्रा कर रहे थे, एक वाहन को ओवरटेक करते हुए उनकी कार का टायर फट गया और उसमें आग लग गई. यह हादसा स्पेन के जामोरा प्रांत में स्थानीय समयानुसार लगभग 00:30 बजे हुआ.
10 दिन पहले ही की थी शादी
डिओगो जोटा ने 10 दिन पहले ही अपनी लॉन्गटर्म पार्टनर रूटे कार्डसो से शादी की थी. जिसकी फोटो भी उन्होंने सोशल मीडियापर शेयर की थीं. यह उनकी आखिरी सोशल मीडिया पोस्ट थी. जोटा को उनकी पत्नी से तीन बच्चे हैं. पुर्तगाली फुटबॉल महासंघ ने जोटा और उनके भाई आंद्रे की मृत्यु पर गहरा दुख जताया है.
‘हमने दो चैंपियिन खो दिए’
पुर्तगाली फुटबॉल महासंघ की तरफ से जारी किए गए बयान में कहा गया कि ‘पुर्तगाली फुटबॉल महासंघ और पूरा पुर्तगाली फुटबॉल डिओगो जोटा और उनके भाई आंद्रे सिल्वा की मृत्यु से पूरी तरह स्तब्ध है. हम उनके परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं. हमने दो चैंपियन खो दिए हैं. डिओगो और आंद्रे सिल्वा का निधन पुर्तगाली फुटबॉल के लिए अपूरणीय क्षति है. हम उनकी विरासत का सम्मान करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे.’
पुर्तगाल के लिए जिता था नेशंस लीग का फाइनल
स्टार फुटबॉलर डिओगो जोटा पिछले सीजन में लिवरपूल के लिए बढ़िया खेले थे. उन्होंने प्रीमियर लीग खिताब जिताने में अहम रोल अदा किया था. इतना ही नहीं उन्होंने पुर्तगाल के लिए नेशंस लीग के फाइनल में स्पेन के खिलाफ जीत दिलाई थी. वो फाइनल जून में हुआ था.
अलग-अलग क्लबों के लिए खेल चुके हैं डियोगो जोटा
अगर डियोगो जोटा के करियर पर नजर डालें तो इस खिलाड़ी ने अपने फुटबॉल करियर की शुरुआत पुर्तगाल के क्लब पाकोस डी फेरेइरा से की थी. फिर साल 2016 में वो एटलेटिको मैड्रिड में चले गए. इसके बाद प्रीमियर लीग में वुल्वरहैम्प्टन वांडरर्स के लिए खेले. फिर उन्हें लिवरपूल में जगह मिली है. इस वक्त वो लिवरपूल टीम के अहम खिलाड़ी थे. उन्होंने लिवरपूल के लिए सभी प्रतियोगिताओं में 182 मैचों में 65 गोल और 28 असिस्ट किए हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें