एक्ट्रेस रोजलिन खान (Rozlyn Khan) चौथे स्टेज के ब्रेस्ट कैंसर से जंग लड़ रही हैं. इस जानलेवा बीमारी से लड़ाई के बावजूद रोजलिन खान सोशल मीडिया पर अपनी पर्सनालिटी दिखाने में कोई मौका नहीं छोड़ती हैं. वो अक्सर गलत के खिलाफ अपनी आवाज उठाती हैं. हालांकि अब लग रहा है कि वो टूट गई हैं.

रोजलिन खान ने रिवील किया अपना मेंटल ट्रॉमा

बता दें कि रोजलिन खान (Rozlyn Khan) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें उन्होंने बताया कि वो ब्रेस्ट कैंसर के कारण मेंटल ट्रॉमा झेल चुकी हैं. ये वीडियो उस दौरान का है, जब उन्हें कैंसर नहीं हुआ था. इस वीडियो में रोजलिन खान क्रॉप टॉप और शार्ट स्कर्ट पहनकर पोज देती हुई नजर आ रही हैं.

Read More – विदेशी शादी के चक्कर में फंसा जस्सी, Son of Sardaar 2 का मजेदार टीजर जारी …

इस वीडियो के साथ रोजलिन खान (Rozlyn Khan) ने कैप्शन में लिखा- ‘ये वीडियो मेरे लिए मेंटल ट्रॉमा है… लेकिन इसे उन लोगों के लिए शेयर कर रही हूं, जो किसी ना किसी मेडिकल कंडीशंस से जूझ रहे हैं, जो उनके लुक्स को छीन लेती है! कैंसर ने शरीर से खिलवाड़ किया, आत्मा से नहीं. मैं अभी भी यहीं हूं और यही फ्लेक्स है.’

Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …

बता दें कि रोजलिन खान लगातार अपनी पुरानी तस्वीरें और वीडियो शेयर कर उन दिनों को याद कर रही हैं, जब वो हेल्दी और स्लिम हुआ करती थीं. रोजलिन खान अपनी पहले वाली बॉडी को मिस कर रही हैं. वो काफी दिनों से अपने वजन को लेकर भी पोस्ट शेयर कर रही हैं.