कुंदन कुमार/पटना: पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने साफ-साफ कहा कि वो महागठबंधन के साथ ही बिहार विधानसभा चुनाव के मैदान में उतरेंगे. उन्होंने कहा कि तेजस्वी से मुलाकात कर जल्द ही इसकी घोषणा करेंगे. वहीं, उन्होंने नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि बिहार में अपराध और भ्रष्टाचार तेजी से बढ़ रहा है और नीतीश कुमार चुप्पी साधे हुए है.

‘एनडीए के नेता पहले ही हार मान चुके है’

आगे उन्होंने कहा कि आम जनता परेशान है, जनता सत्ता परिवर्तन चाहती है और इस बार बिहार में सत्ता परिवर्तन होकर रहेगा. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग बिहार में एकतरफा काम कर रही है. अभी मतदाता का पुनरीक्षण कार्य चलाया जा रहा है, जो ठीक नहीं है. वहीं, उन्होंने कहा कि एनडीए के नेता पहले ही हार मान चुके है और यही कारण है कि तरह-तरह के बयान वो दे रहे है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: चुनाव आयोग को लेकर राजद सांसद मनोज झा ने कह दी ये बड़ी बात