Bihar Elections: बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव को लेकर राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं. बिहार में फिलहाल चुनावी सरगर्मी है. विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां कमर कस चुकी हैं. इधर, संभावित प्रत्याशी भी अपने जनाधार को बढ़ाने के लिए मैदान में उतर चुके हैं. अपनी रणनीति को धार देना शुरू कर दिया है.

इसी बीच रोहतास जिले में पावर स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह लगातार सक्रिय हैं. ज्योति सिंह डेहरी इलाके में भ्रमण कर रही हैं. उनका कहना है कि उनके साथ महिलाओं का विशेष अनुराग जुड़ा हुआ है. जहां भी जाती है, महिलाओं का काफी सहयोग मिलता है.

ज्योति सिंह ने कहा कि आने वाले समय में विधानसभा का चुनाव करेगी तो महिला वोटर उनके साथ खड़ी होंगी. उन्होंने कहा कि आज महिलाएं उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं. उन्हें अगर आने वाले समय में कुछ करने का मौका मिला, तो वह उन महिलाओं के साथ खड़ी नजर आएंगी.

ज्योति सिंह ने कहा कि वह बोलना कम चाहती हैं, लेकिन काम अधिक करना चाहती हैं और वहीं आने वाले समय में महिलाओं ने उन्हें मौका दिया, तो इलाके के लिए कुछ ना कुछ करके जरूर दिखाएंगी. बता दें कि ज्योति सिंह डेहरी में लगातार लोगों से मिल रही हैं और अगला विधानसभा चुनाव भी किसी ने किसी विधानसभा सीट से लड़ने की बात भी कह रही हैं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H