रायपुर. छत्तीसगढ़ पुलिस महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा को लेकर लगातार संवेदनशीलता के साथ कार्य कर रही है. राज्य में गुमइंसान विशेषकर गुम बच्चों की तलाश के लिए ऑपरेशन मुस्कान चलाया जा रहा है, जिसके अच्छे परिणाम देखने को मिले हैं. वहीं ऑपरेशन तलाश (Operation Talaash) अभियान के तहत महीनेभर में छत्तीसगढ़ पुलिस ने लगभग साढे़ चार हजार लापता लोगों को सकुशल बरामद किया है.

बता दें कि ऑपरेशन मुस्कान की सफलता को देखते हुए पुलिस महानिदेशक अरूण देव गौतम ने गुम महिला एवं पुरूषों के खोजबीन के लिए ऑपरेशन तलाश के रूप में एक विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया है, जो गुम बालिग वर्ग के व्यक्तियों की तलाश की दिशा में राज्य का यह पहला अभियान है. पुलिस महानिरीक्षक अजय यादव के मार्गदर्शन में एक जून 2025 से 30 जून 2025 तक ”ऑपरेशन तलाश“ (Operation Talaash) चलाया गया.

इस अभियान की सफलता के लिए नोडल अधिकारी की नियुक्ति, टीम का गठन, संचार साधनों के बेहतर उपयोग सहित अनेक दिशा-निर्देश पुलिस मुख्यालय द्वारा दिए गए थे. इस दौरान गुम हुए प्रत्येक व्यक्तियों के घर पर जाकर उनके परिजनों से संपर्क किया गया. हर एक प्रकरण की समीक्षा करने के उपरांत रणनीति बनाकर टीम को ऐसे संभावित स्थान पर रवाना किया गया, जहां गुम व्यक्ति के मिलने की संभावना थी.

इन राज्यों से गुमशुदा लोगों को किया बरामद

ऑपरेशन तलाश (Operation Talaash) के तहत न केवल प्रदेश के भीतर बल्कि पूरे भारत में पुलिस टीमों को भेजकर 3207 महिला एवं 1265 पुरुष कुल 4472 गुमशुदा व्यक्तियों को बरामद किया गया है. अभियान के दौरान 252 महिला एवं पुरुषों को मध्यप्रदेश, ओडिशा, महाराष्ट्र, तेलंगाना, उत्तरप्रदेश, राजस्थान, झारखण्ड, दिल्ली, तमिलनाडू, बिहार, पंजाब, हरियाणा, गुजरात, कर्नाटक, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, पुडूचेरी एवं असम से सकुशल दस्तयाब कर विधिसम्मत उनकी घर वापसी कराई गई.

बिलासपुर, दुर्ग, महासमुंद, रायपुर पुलिस ने किया उल्लेखनीय काम

इस अभियान में बिलासपुर एवं दुर्ग पुलिस ने सर्वश्रेष्ठ कार्यवाही करते हुए 1056 एवं 807 महिला एवं पुरुषों को बरामद करने में सफलता अर्जित की है. वहीं महासमुंद एवं रायपुर पुलिस ने भी उल्लेखनीय कार्य करते हुए क्रमशः 267 एवं 217 गुमशुदा व्यक्तियों को बरामद करने में कामयाबी हासिल की है.

जानिए किस जिले के कितने गुमशुदा लोगों को किया गया बरामद

क्र.जिलाकुल बरामद
1रायपुर217
2बलौदाबाजार138
3महासमुंद269
4धमतरी47
5गरियाबंद41
6रेल-रायपुर1
7बिलासपुर1056
8रायगढ़137
9जांजगीर139
10कोरबा82
11मुंगेली40
12जीपीएम49
13सक्ती155
14सारंगढ़68
15दुर्ग807
16राजनांदगांव112
17कबीरधाम40
18बेमेतरा179
19बालोद126
20खैरागढ़61
21मोहला30
22सरगुजा129
23जशपुर110
24कोरिया47
25बलरामपुर51
26सूरजपुर119
27मनेंद्रगढ़56
28बस्तर29
29दंतेवाड़ा1
30कांकेर47
31बीजापुर2
32नारायणपुर5
33सुकमा50
34कोंडागांव32
योग (कुल)4472