IND vs ENG 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच टेस्ट मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। मुकाबले के दूसरे दिन भारतीय टीम ने मजबूत बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है।
पहले दिन भारत ने 5 विकेट पर 310 रन बनाए थे। कप्तान शुभमन गिल 114 और रविंद्र जडेजा 41 रन बनाकर नाबाद लौटे थे। दूसरे दिन गिल ने तेज़तर्रार अंदाज़ में बल्लेबाजी जारी रखी और अपने शतक को 150 से ऊपर पहुंचा दिया। जडेजा ने भी अर्धशतक पूरा किया। दोनों की शानदार साझेदारी से भारत ने 400 रन का आंकड़ा पार कर लिया है।
एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में गिल ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड
गौरतलब है कि इस सीरीज को अब ‘पटौदी ट्रॉफी’ के बजाय ‘एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी’ के नाम से जाना जा रहा है। शुभमन गिल इस ट्रॉफी में अब तक 300 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। गिल ने पहले टेस्ट की पहली पारी में 147 औक दूसरी पारी में सिर्फ 8 रन बनाए थे। वहीं इस मुकाबले में वह खबर लिखे जाने तक 168 रन बनाकर क्रिज पर डटे हुए हैं।
ऐसा कारनामा करने वाले केवल दूसरे भारतीय कप्तान बने
इस पारी के साथ शुभमन गिल ने इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट में 150 या उससे अधिक रन बनाने वाले केवल दूसरे भारतीय कप्तान होने का गौरव हासिल कर लिया है। उनसे पहले यह कारनामा मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 1990 में किया था, जब उन्होंने 179 रन बनाए थे।
गिल की यह पारी अब उन्हें विराट कोहली (149 रन, 2018) और मंसूर अली खान पटौदी (148 रन, 1967) से ऊपर ले गई है। हालांकि, गिल की पारी अब भी जारी है और वह अजहरुद्दीन के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ सकते हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ 1000 रन के करीब
शुभमन गिल अब इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 1000 रन पूरे करने के बेहद करीब हैं। अब तक वे 21 पारियों में 900 से ज्यादा रन बना चुके हैं। मौजूदा फॉर्म को देखते हुए यह आंकड़ा जल्द ही पार हो सकता है।
भारतीय टीम की नजरें बड़े स्कोर पर
भारतीय बल्लेबाजी अब भी जारी है और टीम की कोशिश रहेगी कि पहली पारी में एक विशाल स्कोर खड़ा कर इंग्लैंड को बैकफुट पर ले जाया जाए। शुभमन गिल की यह पारी न केवल भारत के लिए उपयोगी साबित हो रही है, बल्कि यह भारतीय टेस्ट इतिहास में एक यादगार अध्याय भी बनती जा रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H