अजयारविंद नामदेव, शहडोल। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 23, शास्त्री नगर स्क्वायर के पीछे मंगलवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक 62 वर्षीय व्यक्ति का शव झाड़ियों के बीच मिला। मृतक की पहचान राजेंद्र बहादुर सिंह के रूप में हुई है, जो हार्ट की बीमारी से पीड़ित थे और लंबे समय से डिप्रेशन में बताए जा रहे थे।

12 बोर की डबल बैरल बंदूक से खुद को मारी गोली 

राजेंद्र बहादुर सिंह ने घर के पास स्थित झाड़ियों में जाकर अपनी ही लाइसेंसी 12 बोर की डबल बैरल बंदूक से खुद को गोली मार ली। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, जहां खून से लथपथ उनका शव मिला। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल की घेराबंदी कर जांच शुरू की। पुलिस को मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें उन्होंने अपनी बीमारी और मानसिक तनाव का जिक्र किया है।

घटना से क्षेत्र में मची सनसनी 

बंदूक और सुसाइड नोट को पुलिस ने जब्त कर लिया है। शव को पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि मृतक पिछले कुछ समय से गंभीर बीमारी के कारण मानसिक रूप से बेहद परेशान थे और लोगों से मिलना-जुलना तक बंद कर दिया था। कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि “घटना प्रथम दृष्टया आत्महत्या प्रतीत हो रही है, मौके से लाइसेंसी बंदूक और सुसाइड नोट बरामद हुआ है। मामले की जांच की जा रही है।” इस हृदय विदारक घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। परिजन और पड़ोसी गहरे सदमे में हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H