भारतीय क्रिकेट के महान गेंदबाजों में शुमार ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह 3 जुलाई को अपना 45वां जन्मदिन मना रहे हैं
हरभजन के नाम कई ऐसे रिकॉर्ड दर्ज हैं जो अब तक नहीं टूट सके
वह साल 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया की स्क्वाड का हिस्सा भी रहे हैं
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच साल 2001 में खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी हरभजन सिंह के करियर का सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट साबित हुई
हरभजन सिंह ने इस सीरीज में कुल 32 विकेट अपने नाम किए थे, इसके अलावा वह इस सीरीज में कोलकाता में खेले गए टेस्ट मैच में हैट्रिक लेने में भी कामयाब हुए थे
हरभजन सिंह ने 103 टेस्ट मैचों में खेलते हुए 32.46 के औसत से कुल 417 विकेट अपने नाम किए, जिसमें वह 25 बार पारी में 5 विकेट भी लेने में कामयाब रहे
वहीं इसके अलावा बल्लेबाजी में हरभजन ने 18.22 के औसत से 2224 रन बनाए हैं, इसमें 2 शतकीय और 9 अर्धशतकीय पारी भी शामिल है
वहीं वनडे में हरभजन सिंह ने 236 मैचों में खेलते हुए 33.35 के औसत से कुल 269 विकेट हासिल किए तो वहीं 3 बार पारी में 5 विकेट लेने में भी कामयाब रहे