पहाड़ों पर तो घूमें होंगे, लेकिन क्या आप जानते हैं Mountain और Hill में फर्क?

ज्यादातर लोग पहाड़ों पर घूमने का शौक रखते हैं, छुट्टियों में मनाली, शिमला या उत्तराखंड की वादियों  में जाते है.

लेकिन क्या आप जानते है  Mountain और Hill के बीच फर्क होता है...

जिसे हम पहाड़ कहते हैं, उसकी ऊंचाई समुद्र तल से 1,000 से 2,000 फीट से ज्यादा होती है.

पहाड़ बहुत ऊंचे होते हैं, इनकी चोटियां नुकीली होती हैं और अक्सर उन पर बर्फ जमी होती है,खासकर हिमालय जैसे ऊंचे पहाड़ों पर.

वहीं, पहाड़ी (Hill) की ऊंचाई आमतौर पर 1,000 फीट (लगभग 300 मीटर) से कम होती है.

ये पहाड़ जितनी ऊंची नहीं होतीं, इनकी चोटियां ज्यादा नुकीली नहीं होतीं और इन पर चढ़ना पहाड़ों की तुलना में आसान होता है.

पहाड़ों (Mountains) की ढलानें बहुत खड़ी और ऊबड़-खाबड़ होती हैं, इनमें गहरी घाटियां और खतरनाक रास्ते हो सकते हैं.

पहाड़ियों (Hills) की ढलानें कम खड़ी और ज्यादा कोमल होती हैं, इन पर चलना या चढ़ना ज्यादा मुश्किल नहीं होता.

पहाड़ों पर ऊंचाई के कारण ठंड ज्यादा होती है और मौसम तेजी से बदलता है,पहाड़ियों पर जलवायु आमतौर पर कम ठंडी और ज्यादा सुहानी होती है.

पहाड़ों पर ऊंचाई के कारण ठंड ज्यादा होती है और मौसम तेजी से बदलता है,पहाड़ियों पर जलवायु आमतौर पर कम ठंडी और ज्यादा सुहानी होती है.

Amarnath Yatra 2025: अमर पक्षियों का रहस्य, केवल भाग्यशाली ही देख पाते हैं ये कबूतर?