आजमगढ़. पूर्वांचल में अखिलेश यादव ने आवास और सपा कार्यालय का उद्घाटन किया है. जहां से अखिलेश यादव 2027 विधानसभा की सियासी बिसात बिछाने का काम करेंगे. अखिलेश यादव ने नए कार्यालय का नाम PDA भवन रखा है, जो उनके रणनीति का अहम हिस्सा माना जा रहा है. क्योंकि, अखिलेश यादव का फोकस पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यकों के वोटबैंक पर है. इस दौरान अखिलेश ने कहा कि पीडीए की एकता ही हमें सत्ता दिलाएगी.
इसे भी पढ़ें- देख रहे हो गुरू! मोदी जी का विकास… प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में ‘डबल इंजन’ फेल, धंसा हाइवे, 20 फीट के गड्ढे में समाया युवक
अखिलेश यादव ने नए कार्यालय के उद्घाटन में कहा, बीजेपी के दफ्तर से सपा का दफ्तर शानदार है. आजमगढ़ और समाजवादियों का बहुत पुराना रिश्ता है. बीजेपी का आजमगढ़ चुनाव में खाता नहीं खुलेगा. आगे उन्होंने कहा, इटावा में कथा के कार्यक्रम में पीडीए के लोग आए थे. आपने देखा उनके साथ कैसा सुलूक किया गया. इसलिए पीडीए को एकजुट होना ही होगा. पीडीए एकता ही हमें सत्ता दिलाएगी.
इसे भी पढ़ें- नदी से गंदी ‘नीयत’ है साहब..! गोमती रिवरफ्रंट की सफाई के नाम पर खेला, जमकर भ्रष्टाचार, अधिकारियों को जीरो टॉलरेंस नहीं ‘टॉलरेंस’ पसंद है?
अखिलेश ने सीएम योगी पर निशाना साधते हुए कहा, वे आउट गोइंग सीएम हैं. उनके साथ दो डिप्टी सीएम हैं, जो टांग खींचते हैं. समय जैसे-जैसे गुजर रहा है विधायक को जनता पीट रही है. उनके एमएलसी को कमरे में बंदकर पीटा गया. ये तो कानून व्यवस्था की हालत है. जनता उनसे ऊब चुकी है. सपा को याद कर रही.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें