ENG vs IND 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच टेस्ट मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। मुकाबले के दूसरे दिन भारतीय टीम के दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने अपना अर्धशतक पूरा किया। हालांकि, वह इसे शतक में तब्दील करने में नाकामयाब साबित हुए। इसके बावजूद जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

बता दें कि जडेजा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में 2000 रन पूरे करने के साथ-साथ 100 विकेट भी अपने नाम कर चुके हैं। जडेजा यह उपलब्धि हासिल करने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास के पहले और इकलौते खिलाड़ी बन गए हैं।
संकट में टीम को उबारा
दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन जब भारतीय टीम मुश्किल में नजर आ रही थी, तब जडेजा ने मोर्चा संभाला। उन्होंने 137 गेंदों पर 89 रनों की अहम पारी खेली, जिसमें 10 चौके और एक छक्का शामिल रहा। हालांकि वह शतक से चूक गए, लेकिन जिस परिस्थिति में उन्होंने यह पारी खेली, वह टीम के लिए बेहद मूल्यवान रही।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में आंकड़े
अब तक रवींद्र जडेजा ने WTC में 41 मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 2010 रन दर्ज हैं। इनमें 3 शतक और 13 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं गेंदबाजी में उन्होंने 100 विकेट का आंकड़ा भी पार कर लिया है। वह इस टूर्नामेंट में यह डबल पूरा करने वाले पहले खिलाड़ी बन चुके हैं।
शुभमन गिल का भी धमाका, एजबेस्टन में पूरे किए 150+ रन
टीम इंडिया के युवा कप्तान शुभमन गिल ने भी बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर ऐतिहासिक पारी खेलते हुए 150 रन का आंकड़ा पार कर लिया। यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह इंग्लैंड में दूसरे भारतीय कप्तान बन गए हैं। उनसे पहले 1990 में मोहम्मद अजहरुद्दीन ने यहां 179 रन बनाए थे।
पहले दिन की स्थिति
भारत ने पहले दिन 5 विकेट पर 310 रन बनाए थे। गिल 114 रन और जडेजा 41 रन पर नाबाद लौटे थे। दूसरे दिन गिल ने शानदार लय में बल्लेबाजी जारी रखते हुए 150 से अधिक रन पूरे किए। भारत ने पहली पारी में 450 रन का आंकड़ा पार कर लिया है। जडेजा के आउट होने के बाद गिल का साथ देने के लिए वॉशिंगटन सुंदर भी क्रीज पर मौजूद हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H