अजय शास्त्री/बेगूसराय: जिले में 2 बच्चों के मामूली विवाद से नाराज दबंगों ने एक बुजुर्ग व्यक्ति को त्रिशूल से आंख में गोद गोदकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी. इस हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं, इस हत्या के बाद हत्यारे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और 2 आरोपी मौके से फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. घटना बखरी थाना क्षेत्र के उजान बाबा स्थान की है. मृतक व्यक्ति की पहचान बखरी थाना क्षेत्र के बखरी वार्ड नंबर 23 के रहने वाले स्वर्गीय राम सुंदर राय का पुत्र इंद्रदेव राय के रूप में की गई है.
बच्चों के बीच हुआ था विवाद
इस घटना के संबंध में परिजनों बताया है कि 10 दिन पहले 2 बच्चों के बीच विवाद हुआ था. उन्होंने बताया है कि मृतक के भतीजा अमित कुमार के साथ आरोपी टुनटुन सदा के द्वारा मारपीट की घटना को अंजाम दिया था, तभी उसकी इस बात को लेकर टुनटुन राय को डांट फटकार लगाया था. उस समय भी आरोपी टुनटुन सदा के द्वारा इंद्रदेव राय के ऊपर चाकू से हमला कर घायल कर दिया गया था. उन्होंने बताया कि उस समय किसी तरह मामला को शांत कराया. जब बीती रात इंद्रदेव राय अपने डेरा पर अकेले सोया हुआ था, तभी आरोपी और 3 अपराधी मिलकर इंद्रदेव राय को सोए अवस्था में ही त्रिशूल से आंख पर हमला कर हत्या कर दिया.
मौके पर पहुंची पुलिस
उन्होंने बताया है कि वहां पर बाबा स्थान है. इस बाबा स्थान में त्रिशूल गड़ा हुआ था. त्रिशूल उखाड़ कर आंख पर हमला कर निर्गुण तरीके से सोए अवस्था में ही इंद्रदेव राय की हत्या कर दी गई. इस हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं, मौत की खबर लगते ही गांव में काफी तनावपूर्ण स्थिति बन गई. इस घटना के बाद घटनास्थल पर बखरी थाने की पुलिस पहुंचकर सबको अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. हालांकि इस घटना के बाद आरोपी टुनटुन सदा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि 2 अपराधी और फरार है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार पुलिस पर चढ़ी रील बनाने की खुम्हारी, वीडियो खुब हो रहा वायरल!
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें