शशिकांत डिक्सेना, कटघोरा। कोरबा जिले में मूसलाधार बारिश का कहर जारी है। इसी बीच कटघोरा थाना क्षेत्र के कोरबी गांव से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। रेलवे ट्रैक में काम कर रहा एक मजदूर तेज बहाव वाले नाले में बह गया। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और स्थानीय लोग खोजबीन में जुटे हुए हैं।

रेलवे लाइन बिछाने का काम कर रहा था मजदूर

जानकारी के अनुसार, झारखंड के पलामू जिले निवासी उदय कुमार सिंह (पिता राजकुमार सिंह) कोरबा में गेवरा से डोंगरगढ़ के बीच बिछाई जा रही नई रेलवे लाइन के कार्य में लगा हुआ था। आज दोपहर को वह कोरबी गांव में पुलिया निर्माण स्थल के नीचे काम कर रहा था, तभी तेज बारिश के कारण बहाव में आकर वह नाले में बह गया।

तेज बारिश बनी हादसे की वजह

पिछली रात से ही कोरबा जिले में लगातार झमाझम बारिश हो रही है। कटघोरा समेत पूरे क्षेत्र में भारी बारिश के चलते जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। नदियां और नाले उफान पर हैं, जिससे कई इलाकों में पानी भर गया है और आवाजाही भी बाधित हुई है।

प्रशासन सतर्क, तलाश जारी

उदय कुमार के लापता होने के बाद प्रशासन व स्थानीय ग्रामीणों द्वारा सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है। प्रशासन ने आम लोगों से भी सतर्क रहने की अपील की है और नालों व पुल-पुलियों के पास जाने से मना किया है।

बारिश से बिगड़े हालात

कटघोरा क्षेत्र में हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। सड़कें जलमग्न हो गई हैं, वहीं ग्रामीण इलाकों में नदी-नालों के उफान पर होने से खतरा और बढ़ गया है।

प्रशासन ने हालात को देखते हुए अलर्ट जारी किया है और लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। वहीं लापता मजदूर की तलाश भी युद्ध स्तर पर जारी है।