रायपुर. संभाग आयुक्त महादेव कावरे ने आज आरंग के एसडीएम कार्यालय, तहसील कार्यालय, जनपद कार्यालय, महिला एवं बाल विकास परियोजना कार्यालय, नगर पालिका कार्यालय एवम कृषि विभाग के कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया. आयुक्त ने सभी शाखाओं में जाकर कार्यों की जानकारी ली. इस दौरान नगर पालिका सीएमओ को कैशबुक अपूर्ण होने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया. वहीं एक माह से अधिक अवधि से अनुपस्थित विकास कुमार सिंह लेखापाल को भी नोटिस दिया.

संभागायुक्त ने तहसीलदार आरंग, एसडीएम आरंग को 6 माह से अधिक अवधि के प्रकरण को शीघ्रता से निराकरण के निर्देश दिए. वर्षा पंजी जल्द पूर्ण करने तहसीलदार आरंग को निर्देश दिए. नामांतरण/ बंटवारा के प्रकरण को हर सप्ताह सुनवाई कर निराकरण करने भी निर्देशित किया.

संभागायुक्त कावरे ने ग्राम रसनी में आंगनबाड़ी केंद्र, निर्माणाधीन भवन, उप स्वास्थ केन्द्र, मिडिल स्कूल, पंचायत भवन, एनआरएलएम सेंटर का भी निरीक्षण किया. उप स्वास्थ्य केन्द्र रसनी के प्रभारी त्रिवेणी चंद्राकर को संस्थागत प्रसव नहीं कराने पर उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया.