Mukhyamantri Udyami Mitra Yojana : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार युवाओं के लिए कई प्रकार की कल्याणकारी योजना चला रही है। जिसका फायदा उठाकर युवा आर्थिक रूप से संबल हो रहे है। इसी क्रम में आज हम मुख्यमंत्री उद्यमी मित्र योजना के बारे में बात करने वाले है। इस योजना का लाभ उठाकर युवा अपने सपनों को साकार कर सकते हैं।

70,000 प्रतिमाह वेतन प्रदान

इस योजना के अंतर्गत राज्य में 105 उद्यमी मित्रों की नियुक्ति की जाएगी जिन्हें सरकार द्वारा रुपये 70,000 प्रतिमाह वेतन प्रदान किया जायेगा | इसके साथ ही उन्हें (Mukhyamantri Udyami Mitra Yojana) इस योजना के तहत अन्य भत्ते भी प्रदान किये जायेंगे, जिससे राज्य के शिक्षित युवाओं को रोजगार मिल सकेगा। उद्यमी मित्रों के माध्यम से प्रदेश में देश-विदेश के निवेशकों को मदद दी जायेगी।

READ MORE : लखनऊ में होगा आम महोत्सव का आयोजन : सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे शुभारंभ, 4 से 6 जुलाई तक चलेगा महोत्सव

शिक्षित युवाओं को मिलेगा रोजगार

मुख्यमंत्री उद्यमी मित्र योजना के माध्यम से राज्य में निवेश करने आने वाले घरेलू और विदेशी निवेशकों की मदद के लिए उद्यमी मित्रों की नियुक्ति की जाएगी। इस योजना के माध्यम से राज्य के शिक्षित युवाओं को रोजगार दिया जायेगा। मुख्यमंत्री उद्यमी मित्र योजना 2023 के तहत 105 उद्यमी मित्रों को एक साल के अनुबंध पर नियुक्त किया जाएगा।

READ MORE : योगी सरकार सिर्फ उद्योगपतियों को फायदा… कैबिनेट बैठक को लेकर कांग्रेस नेता का करारा हमला, जानिए ऐसा क्या कह दिया…

जिला स्तर पर की तैनाती

इस योजना के तहत उद्यमी मित्रों को प्रति माह रुपये 70 हजार वेतन एवं अन्य भत्ते भी दिये जायेंगे। उद्यमी मित्रों को औद्योगिक विकास प्राधिकरण और इन्वेस्ट यूपी मुख्यालय से जिला स्तर पर (Mukhyamantri Udyami Mitra Yojana) की तैनाती की जाएगी। इस योजना के तहत उद्यमी मित्र की नियुक्ति के बाद उद्यमी मित्र निवेशकों को प्रोजेक्ट का साइट विजिट कराएंगे।

READ MORE : PM मोदी को मिला घाना का सर्वोच्च नागरिक सम्मान, सीएम योगी ने दी बधाई, तारीफ में पढ़े कसीदे

जानिए क्या है पात्रता

मुख्यमंत्री उद्यमी मित्र योजना के लिए आवेदक को उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए। आवेदक के पास पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री होनी चाहिए। मुख्यमंत्री मित्र योजना (Mukhyamantri Udyami Mitra Yojana) के तहत आवेदक को 60% अंकों के साथ स्नातकोत्तर डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए।इस योजना का लाभ पाने के लिए कंप्यूटर का ज्ञान प्राप्त करना चाहिए। आवेदक को हिंदी और अंग्रेजी में धाराप्रवाह काम करना और बोलना आवश्यक है।

READ MORE : लालच और डर के आगे धर्म की जीतः इस्लाम छोड़ 12 लोगों ने हिंदू धर्म में की वापसी, हवन और मंत्रोच्चार के साथ किया गया शुद्धिकरण

जाने कैसे करें आवेदन

इच्छुक उम्मीदवार को मुख्यमंत्री उद्यमी मित्र योजना (Mukhyamantri Udyami Mitra Yojana) के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। आपको पोर्टल पर लॉग इन करने का एक विकल्प दिखाई देगा (लेकिन आपको इस पोर्टल पर पहले से पंजीकृत होना होगा। यदि आप पहले से पंजीकृत नहीं हैं तो सबसे पहले इस पोर्टल पर खुद को पंजीकृत करें।) रजिस्टर करने के लिए रजिस्टर बटन पर क्लिक करें। इसके बाद अपना नाम दर्ज करें।

READ MORE : योगी कैबिनेट का अहम फैसला : सरकार ने LDA के हवाले किया अखिलेश का ड्रीम प्रोजेक्ट, प्राधिकरण करेगा JPNIC का संचालन, 30 प्रस्तावों पर लगी मुहर

नाम दर्ज करने के बाद अपना ईमेल आईडी डाले और मोबाइल नंबर डालकर एक पासवर्ड सेट करें और फिर सबमिट बटन पर क्लिक करें। अब ईमेल आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगइन करें। लॉगिन करते ही उद्यमी मित्र योजना पंजीकरण फॉर्म खुल जाता है।उसके बाद मांगे गए सारे दस्तावेजों को डाले और अंति में सारी चीजे चेक करने के बाद आल सबमिट पर क्लिक कर दें।