Bihar News: बिहार में अपराध के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. खगड़िया जिले में दो लाख रुपये के इनामी और कुख्यात अपराधी गुड्डू सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. गुड्डू सिंह लंबे समय से फरार चल रहा था और पुलिस को उसकी तलाश थी. अब उसकी गिरफ्तारी से इलाके में राहत की सांस ली जा रही है.
एक दर्जन से अधिक दर्ज हैं मुकदमे
गुड्डू सिंह की गिरफ्तारी खगड़िया जिले के दियारा क्षेत्र से की गई, जहां एसटीएफ और डीआईयू की संयुक्त टीम ने बुधवार देर रात घेराबंदी कर उसे पकड़ा. पुलिस ने उसके पास से एक देशी कट्टा और कई जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं. वह खगड़िया के रामपुर ठुठी गांव का रहने वाला है. जानकारी के अनुसार, गुड्डू सिंह के खिलाफ हत्या, लूट, अपहरण, रंगदारी और अवैध हथियार रखने जैसे एक दर्जन से अधिक संगीन मामले दर्ज हैं. वह इलाके के एक सक्रिय आपराधिक गिरोह का सरगना था और आसपास के जिलों में आतंक फैलाए हुए था.
खगड़िया एसपी का बयान
खगड़िया के एसपी ने बताया कि, यह गिरफ्तारी पुलिस की लगातार निगरानी और गुप्त सूचना के आधार पर की गई है. गुड्डू सिंह की गिरफ्तारी से न सिर्फ क्षेत्र में दहशत का माहौल कम हुआ है, बल्कि पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ में कई अन्य मामलों का भी खुलासा हो सकता है. गिरफ्तार आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है और उसके नेटवर्क की पड़ताल जारी है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार में बेखौफ हुए अपराधी, बच्चों के झगड़े में त्रिशूल से बुजुर्ग की हत्या
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तरप्रदेशकीखबरेंपढ़नेयहांक्लिककरें