आशुतोष तिवारी, जगदलपुर। बुधवार को केके रेल लाइन के मल्लिगुड़ा और जराटी स्टेशनों के बीच भारी भूस्खलन के चलते रेल ट्रैक पर मलबा और भारी पत्थर आ जाने से रेल यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है। इस हादसे से ट्रैक को भारी क्षति पहुंची है, जिससे यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। वहीं रेलवे प्रशासन की ओर से आज दूसरे दिन भी मलबा हटाने का कार्य जारी है।


घटना की जानकारी मिलते ही वल्टेयर रेल मंडल की टीम मौके पर पहुंची और जेसीबी मशीनों तथा बड़ी संख्या में मजदूरों की मदद से मलबा हटाने का काम युद्धस्तर पर शुरू कर दिया गया है। इस दौरान रेलवे अधिकारियों ने भी घटनास्थल का दौरा कर हालात का जायजा लिया।
भूस्खलन की वजह से तीन ट्रेनें रद्द
18448 हीराखंड एक्सप्रेस (जगदलपुर-भुवनेश्वर)
18516 नाइट एक्सप्रेस (किरंदुल-विशाखापट्टनम)
18108 इंटरसिटी एक्सप्रेस (जगदलपुर-राउरकेला) – जो 3 जुलाई 2025 को रवाना होने वाली थी, उसे जोड़ी ट्रेन उपलब्ध न होने के कारण रद्द कर दिया गया है।
बारिश बनी वजह
लगातार हो रही बारिश का असर अब रेल यातायात पर भी दिखाई देने लगा है। बुधवार को कोरापुट-किरंदुल रेललाइन पर मल्लिगुड़ा और जराटी स्टेशन के बीच बड़े पैमाने पर भूस्खलन हुआ है। ट्रैक पर पहाड़ का मलबा और भारी पत्थर आ जाने से रेल यातायात पूरी तरह ठप हो गया है। बता दें कि इससे पहले इसी मार्ग पर 2023 में बड़ा भूस्खलन हुआ था। 17 दिनों की कड़ी मेहनत के बाद रेल लाइन को बहाल किया गया था।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें