आजमगढ़. पूर्वांचल में अखिलेश यादव ने आवास और सपा कार्यालय का उद्घाटन किया है. जहां अखिलेश यादव ने भाजपा पर करारा हमला बोलते हुआ बड़ा ऐलान किया है. सपा सुप्रीमो ने सरकार बनने की दशा में महिलाओं, युवाओं और प्रदेशवासियों के लिए बड़ी घोषणा की है. साथ ही उन्होंने अग्नीवीर योजनान को खत्म करने की बात भी कही है.

इसे भी पढ़ें- नदी से गंदी ‘नीयत’ है साहब..! गोमती रिवरफ्रंट की सफाई के नाम पर खेला, जमकर भ्रष्टाचार, अधिकारियों को जीरो टॉलरेंस नहीं ‘टॉलरेंस’ पसंद है?

अखिलेश यादव ने कहा, अगर 2027 में यूपी में सपा की सरकार बनती है तो महिलाओं को 3000 रुपये मासिक समाजवादी पेंशन, युवाओं को आईपैड और हर परिवार को 300 यूनिट बिजली मुफ्त देंगे. इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने कहा, गाजीपुर में मंडी का निर्माण करेंगे. सरकार पर हमला करते हुए कहा, हजारों स्कूलों को बंद किया जा रहा है. वहीं शराब की दुकानें धड़ल्ले से खोली जा रही.

इसे भी पढ़ें- देख रहे हो गुरू! मोदी जी का विकास… प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में ‘डबल इंजन’ फेल, धंसा हाइवे, 20 फीट के गड्ढे में समाया युवक

अखिलेश यादव ने ये भी कहा कि आजमगढ़ और समाजवादियों का बहुत पुराना रिश्ता है. बीजेपी का आजमगढ़ चुनाव में खाता नहीं खुलेगा. आगे उन्होंने कहा, इटावा में कथा के कार्यक्रम में पीडीए के लोग आए थे. आपने देखा उनके साथ कैसा सुलूक किया गया. इसलिए पीडीए को एकजुट होना ही होगा. पीडीए एकता ही हमें सत्ता दिलाएगी.

इसे भी पढ़ें- अपना दल के खिलाफ ‘अपनों’ की साजिश! आशीष पटेल ने 1700 करोड़ में पार्टी तोड़ने का लगाया आरोप, BJP पर हमला बोलते ही दे डाली चेतावनी