हाथरस। जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां, दिनदहाड़े प्रेमी-प्रेमिका पर जानलेवा हमला किया गया। हमले में महिला की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि प्रेमी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे आनन फानन में अस्पताल रेफर किया गया। जहां, उसका इलाज जारी है।
प्रेमी-प्रेमिका पर जानलेवा हमला
यह पूरा मामला जिले के कोतवाली सहपऊ क्षेत्र का है। जहां, नगला कली गांव में प्रेमी-प्रेमिका पर दिनदहाड़े चाकू और डंडों से जानलेवा हमला किया गया। इस हमले में महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसका प्रेमी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए आगरा हायर सेंटर रेफर किया गया है।
READ MORE : वाराणसी में खूनी खेल : घर से कॉलेज के लिए निकली छात्रा की गला रेतकर हत्या, पुलिस ने जताई ये आशंका
जानकारी के अनुसार मृतक महिला अपने पति को छोड़ प्रेमी के साथ रह रही थी, जिस पर हमले के पीछे पति और तीन अन्य लोगों पर शक जताया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस, फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड मौके पर पहुंचे और साक्ष्य जुटाकर जांच शुरू कर दी है। ग्राम प्रधान रामबाबू सिंह ने बताया कि महिला काफी समय से पति से अलग रह रही थी। जिससे गांव में पहले से तनाव था।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें