IND vs ENG, 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम ने पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 587 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। कप्तान शुभमन गिल ने अपने टेस्ट करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलते हुए 269 रन बनाए और इंग्लैंड के खिलाफ टीम को मज़बूत स्थिति में पहुंचा दिया।
गिल-जडेजा की जबरदस्त साझेदारी
भारत ने दिन की शुरुआत 310/5 के स्कोर से की थी। कप्तान शुभमन गिल और रवींद्र जडेजा ने सूझबूझ भरी बल्लेबाज़ी करते हुए छठे विकेट के लिए 203 रनों की साझेदारी की। जडेजा ने 89 रनों की अहम पारी खेली और जोश टंग की गेंद पर आउट हुए।
शुभमन गिल ने जड़ा पहला दोहरा शतक
शुभमन गिल ने कप्तान के तौर पर अपने पहले दोहरे शतक के साथ इतिहास रच दिया। उन्होंने अपनी 269 रनों की पारी में पूरे आत्मविश्वास के साथ बल्लेबाजी की और टीम को 500 रन के पार पहुंचाया। उन्होंने वॉशिंगटन सुंदर (42) के साथ भी उपयोगी साझेदारी की। टी ब्रेक से पहले सुंदर आउट हुए और टी ब्रेक के बाद गिल भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और आउट हो गए।
इसे भी पढें: Shubman Gill: दोहरा शतक, 35 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा, शुभमन गिल ने वो कर दिखाया जो कभी नहीं हुआ
गिल के आउट होते ही भारत की पारी तेजी से सिमटी। अंतिम तीन विकेट सिर्फ 13 रन के अंतराल पर गिरे। आकाश दीप ने 6, मोहम्मद सिराज ने 8 रन बनाए जबकि प्रसिद्ध कृष्णा 5 रन पर नाबाद रहे।
इंग्लैंड की ओर से शोएब बशीर ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए, जबकि क्रिस वोक्स और जोश टंग ने 2-2 विकेट झटके। ब्रायडन कार्स, बेन स्टोक्स और जो रूट को 1-1 विकेट मिला। कुल मिलाकर भारत ने अपनी पहली पारी में इंग्लैंड पर दबाव बनाने में सफलता हासिल की है। अब सभी की निगाहें इंग्लैंड की बल्लेबाज़ी पर टिकी हैं कि क्या वे इस विशाल स्कोर के जवाब में टिक पाते हैं या भारत को पहली पारी में ही बढ़त मिलती है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H